News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह राजनीतिक पिच पर सियासी पारी खेल सकते है हरभजन सिंह

क्रिकेट के दुनिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का एलान कर चुके है 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 711 विकेट झटके हैं.उन्होंने 23 साल के करियर को अलविदा कह दिया.  हरभजन ने  ट्वीट करके लिखा कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया, आभारी.Happy Birthday Harbhajan Singh: भारत की ओर से टेस्ट में ली थी पहली हैट्रिक,  भज्जी की गेंदबाजी से कंगारुओं ने भी खाया खौफ

1998 में हरभजन सिंह ने खेला था टेस्ट मैच

हरभजन सिंग ने 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. इसके बाद उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेला था. 1998 से 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकेय. जबकि 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए. इसके अलावा 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन बनाने में सफल रहे हैं.  जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1237 रन निकले हैं.3 साल से नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, हरभजन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान! -  harbhajan can announce retirement after not getting place in indian team -  Sports Punjab Kesari

राजनीति में जाने की चर्चा तेज 

हरभजन सिंह कुछ दिन पहले ही पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह से मुलाकात की थी. उसी समय से चर्चा चल रही है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति से जु़ड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने  इस खबर को अफवाह बताया था. उन्होंने कहा  था कि वह नवजोत सिंह सिद्धु को एक क्रिकेटर के तौर पर मिले थे जानकारों की माने तो उनको आम आदमी पार्टी बेहद पसंद है और केजरीवाल के राजनितिक विचारो से वो बहुत प्रभावित रहते है . वहीं कुछ समय पहले यह खबर भी आयी थी कि  रिटायरमेंट के बाद हरभजन सिंह आईपीएल टीम में बतौर कोच या मेंटर  जुड़ सकते हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, खेल के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान | Harbhajan  Singh announces his retirement from all forms of cricket | Latest cricket  News at lokmatnews.in

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली की हवा और हुई ‘जहरीली’, AQI 400 पार, त्योहारों पर मचेगा हाहाकार?

News Times 7

136 MLA पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस, 41 फीसदी विधायक राजद में हैं.

News Times 7

सदन में आने से डर लगता है साहेब इसलिए हम सभी राजद विधायक हैलमेट पहनकर आये है

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़