News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

गोवा की रैली में सीएम केजरीवाल ने किया TMC पर बड़ा हमला ,बोले केजरीवाल

आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की धुंआधार रैली चालू है कल इसी क्रम में गोवा की रैली में पहुंचे अरविन्द केजरीवाल ने TMC पर निशाना साधा दरसअल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में यदि आप सत्ता में आयी तो वह राज्य में ‘भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार’ सरकार देगी.   केजरीवाल ने कहा कि आप की दिल्ली सरकार के पिछले रिकार्ड के आधार पर यह गारंटी दी गई है जहां उसके ही मंत्री को एक दुकानदार से रिश्वत मांगने के आरोप में पद से हटा दिया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मंत्री या विधायक रिश्वत मांगते पाए जाते हैं तो उन्हें दंड से बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने दावा किया, ”हम गोवा में पहली भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार सरकार देंगे.’अरविंद केजरीवाल ने गोवा में भी किया 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा, बताए 4  एजेंडे - arvind kejriwal in goa promise 300 unit free electricity NTC -  AajTak

केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गोवा में सत्ता में आती है तो उसकी सरकार घर-घर जाकर सेवाएं मुहैया कराकर छोटे स्तर के भ्रष्टाचार को भी रोकेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही दिल्ली में सेवाओं को घर पर मुहैया कराना शुरू कर दिया है. सभी सरकारी सेवाएं आपके दरवाजे पर उपलब्ध होंगी.’

केजरीवाल ने दिया दिल्ली का उदाहरण
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी अधिकारी दस्तावेज लेने के लिए आवेदक के आवास पर जाते हैं और इसी तरह की व्यवस्था गोवा में भी शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आपके पंचायत के काम से लेकर मुख्यमंत्री से सहायता तक, सब कुछ आपके दरवाजे पर उपलब्ध होगा.’

Advertisement

आप नेता ने यह भी दावा किया कि यदि उनकी पार्टी गोवा में सत्ता में आती है, तो लोगों को एक महीने के भीतर सरकार के कामकाज के तरीके में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में औद्योगिक घरानों को व्यवसाय चलाने में भी मदद करेगी. केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार तटीय राज्य को छोड़ चुके उद्योगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करके उन्हें फिर से राज्य में वापस लाने के लिए सुविधा प्रदान करेगी.पंजाब-उत्तराखंड के बाद अब गोवा में केजरीवाल ने किया मुफ्त बिजली का ऐलान  After Punjab-Uttarakhand, now Arvind Kejriwal announced free electricity in  Goa - News Nation

दौड़ में भी नहीं है TMC- केजरीवाल
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन पर उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ‘दौड़ में भी नहीं है.’ केजरीवाल से जब टीएमसी पर उनकी चुप्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देश में 1,350 पार्टियां हैं, क्या मुझे सभी का जिक्र करना शुरू कर देना चाहिए.’ केजरीवाल ने कहा कि टीएमसी के पास एक फीसदी वोट हिस्सेदारी भी नहीं है.उन्होंने कहा, ‘आप केवल पोस्टरों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते. आपको काम करने और वोट मांगते समय अपनी उपलब्धि को लोगों तक ले जाने की जरूरत होती है.’ आप ने 2017 में भी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 40 सदस्यीय सदन में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. टीएमसी ने घोषणा की है कि वह गोवा में आगामी चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगीगोवा में केजरीवाल का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो मिलेगी 300 फ्री बिजली यूनिट,  पुराने बिल होंगे माफ | arvind kejriwal may announce 300 unit free power to  woo voter in goa – News18 ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

महज 11 दिन में ही टूट गया दूसरी लहर का रिकॉर्ड,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 8,21,446 के पार

News Times 7

72 घंटे में ही मिले बिहार में 600 से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज

News Times 7

जल्द कम होंगे टमाटर के दाम, जानिए आखिर क्यों बढ़ी कीमत और कब गिरेंगे भाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़