News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा ,जानिये किसने कहा

मुंबई. महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल  से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, राज्य के महिला आयोग के कड़ा रुख अपनाए जाने के बाद मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांगी है. पाटिल की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल, हेमा मालिनी के गालों से की सड़क की तुलना  - Tricity 365 मंत्री ने कथित टिप्पणी हाल में जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान की. अपने भाषण के दौरान पाटिल ने अपने विरोधियों को उनके विधानसभा क्षेत्र का दौरान कर वहां अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें देखने को कहा.कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने कहा, ‘जोकि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.’ वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लिया और अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसी :मंत्री – Tarun Mitra | तरुण मित्र

हम हेमा मालिनी का करते हैं सम्मान- राउत
आयोग की चेतावनी के कुछ घंटो बाद पाटिल ने अपने बयान के लिए माफी मांगी. पाटिल ने धुले में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं.’

वहीं पार्टी के नेता इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है. यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है. इसलिए इसे नकारात्मक रूप से न देखें. इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही उदाहरण दिया था. हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं.Maharashtra Minister Compares Roads to Hema Malini Cheeks Later Apologises  as Women Panel Fumes - UpscGuru.in

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566 या  Email : 1newstimes7@gmail.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

Advertisement

Related posts

बिहार के पंचायत चुनाव में इस बार होगा मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन

News Times 7

31 मई, 2021 तक भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगाए प्रतिबंध

News Times 7

अनंतनाग मे जवानो के मुस्तैदी से 1 आतंकी हुआ ढेर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़