प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना स्थानीय मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोई आया और दोनों भाईयों पर फायरिंग करते हुए निकल गया. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने उमेश पाल हत्या मामले में बृहस्पतिवार को अतीक और अशरफ को 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया था.
Advertisement