News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

बैंकिंग में कॅरियर बनाने वाले हो जाए तैयार ,देशभर में 41000 से अधिक पदों पर हो सकती है भर्ती की प्रक्रिया

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी आने की संभावना है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जानकारी दी हैं कि 1 दिसंबर तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से 41,177 या 5 फीसदी पद खाली हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली थे.

लोकसभा में यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके कारण वे अपने ड्यूटी को ठीक ढंग से पालन नहीं कर पा रहे हैं. इस पर मंत्री ने PSB से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस साल 1 दिसंबर को स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत कर्मचारी काम पर हैं. उन्होंने आगे कहा कि रिक्तियों का छोटा अनुपात सेवानिवृत्ति और अन्य सामान्य कारण काफी हद तक जिम्मेदार है.महाराष्ट्र: यहां 1,000 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन  | न्यूजबाइट्स

सीतारमण  ने एक लिखित उत्तर में कहा, “1.12.2021 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 8,05,986 स्वीकृत पद और 41,177 रिक्त पद हैं.” इन 12 PSBs में तीन कैटेगरी अधिकारी, क्लर्क और उप-कर्मचारी के पद रिक्त हैं.

Advertisement

Bank Jobs के लिए इन PSBs में रिक्त पदों की संख्या

उन्होंने कहा कि SBI में जहां 8,544 रिक्त पद थे, वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए यह संख्या 6,743 थी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में 6,295 रिक्त पद थे, इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में 5,112 और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में 4,848 पद थे. SBI में अधिकारियों के लिए 3,423 और क्लर्क लेवल पर 5,121 रिक्त पद थे.भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2,325 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें  आवेदन | न्यूजबाइट्स

सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर PSB में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद / रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है. बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्त पदों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं. आंकड़ों के अनुसार अन्य PSB बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हैं.Ibps Clerk 2021: Last Date To Apply For Recruitment To 7858 Vacancies  Today, 27 October - Ibps Clerk 2021: क्लर्क के 7500 से भी ज्यादा पदों पर  निकलीं भर्तियां, आज आवेदन की

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566 या  Email : 1newstimes7@gmail.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए आदेश ,UP की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे

News Times 7

मणिपुर लैंडस्लाइड में बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा ,18 जवानों सहित अब तक 24 की मौत ,38 की तलाश जारी

News Times 7

हैदराबाद के सुल्तान ओवैसी ने सीमांचल में लगाई सेंध

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़