News Times 7
टेक

16GB तक RAM और कई खासियत के साथ लॉन्च हुए दो पावरफुल Laptop कीमत 35,999 रुपये मात्र

35,999 रुपये की कीमत मात्र में 16GB तक RAM और कई खासियत के साथ दो पावरफुल Laptop लॉन्च हुए है, हॉन्गकॉन्ग की पॉपुलर इनफिनिक्स ने भारत में लैपटॉप की पहली सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इनफिनिक्स की नई लैपटॉप सीरीज़ का नाम INBook X1 है, जिसके तहत Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro लैपटॉप को लॉन्च किया गया है. ये लैपटॉप कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर के से लैस हैं. इसकी बॉडी की बात करें तो ये लैपटॉप ऑल-मेटल बॉडी के है, जो दिखने में बहुत स्लिम और आकर्षक है. चलिए आपको बताते हैं इनफिनिक्स X1 सीरीज़ के लैपटॉप से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में….55Whr बैटरी के साथ InBook X1 और InBook X1 Pro लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें  कीमत : Aajtak.org.in - Aajtak.org.in

ये हैं इनफिनिक्स इनबुक X1 के स्पेसिफिकेशन: इस लैपटॉप की मोटाई 16.3मिमी  और वजन 1.48किलोग्राम  है. लैपटॉप में आपको मिलेगी 14 इंच का IPS LCD डिस्प्ले. लैपटॉप का डिस्प्ले फुल एचडी रेजोलूशन, 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत SRGB कलर Gamut के साथ आती  है.The Best Budget Laptops for 2021

INBook X1 की स्क्रीन पतले बेज़ल दिए गए है. ये नोटबुक विंडोज 11 होम के ऊपर चलता है. सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरे और माइक्रोफोन के लिए प्राइवेसी स्विच है, जो हार्डवेयर पर बेस्ड है.

Advertisement

इस लैपटॉप की कनेक्टिविटी से संबंधित कई सारे स्पेसिफिकेशन हैं जैसे कि तो डेटा को ट्रांसफर करने और फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5mm ऑडियो जैक,  और एक डीसी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.8gb Ram Laptop Price Offer: 8GB तक RAM और पावरफुल बैटरी वाले Laptops मात्र  36 हजार रुपए में हैं उपलब्ध! देखें यह लिस्ट - 4gb and 8gb ram laptop in  very cheap

कितनी है कीमत…
अगर हम इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 की कीमत की बात करें तो इस लैपटॉप के बेस मॉडल i3 सीपीयू की कीमत 35,999 रुपये है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जिसे कोर i5 सीपीयू वैरिएंट के नाम से जानते है, की कीमत है 45,999 रुपये. इन दोनों मॉडलों में आपको ऑरोरा ग्रीन और नोबल रेड जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे.Budget Laptop For Gaming: गेमिंग और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट हैं ये पावरफुल  लैपटॉप, मिल रहा है भारी डिस्काउंट - order these budget laptop for gaming  and get heavy discount-fea-ture |

वहीं कोर i7 का मॉडल 55,999 रुपये का है और ये Starfall Grey के सिंगल कलर ऑप्शन में आता है.  अगर आप भी इन लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आप ये लैपटॉप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दूसरी तरफ Infinix InBook X1 Pro की बात करें तो ये सिंगल स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपये है, जो कि इसके इंटेल कोर i7 वर्जन 16GB RAM + 512GB SSD स्टोरेज के लिए है.सिर्फ 35,999 रुपये में लॉन्च हुए दो पावरफुल बजट Laptop! मिलेगी 16GB तक RAM  और कई खासियत - awaznet

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

फोन खोने पर कैसे GPay, PhonePe और Paytm करें ब्लॉक, यहां जानें डिटेल

News Times 7

15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो रहा है लॉन्च ,जानिये क्या होगी खासियत

News Times 7

1.55 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच की बैट्री एक बार में चलेगी 10 दिन जानिये किस कंपनी की है घड़ी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़