News Times 7
टेकबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

1.55 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच की बैट्री एक बार में चलेगी 10 दिन जानिये किस कंपनी की है घड़ी

शानदार और स्टाइलिश 1.55 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग हुई है जहा कंपनी का दवा है की एक बार अगर बैटरी को चार्ज कर दिया जाए तो वो आराम से 10 दिन चलेगी, जो RTOS सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसके साथ इसमें SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच को कंपनी ने सिंगल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, Powerful Smartwatch launched at affordable price with calling, will get 3D  display and 10 days battery backup - Stuff Unknownजिसमें 24 घंटे स्किन टेंपरेचर मॉनिटरिंग जैसा फीचर भी मौजूद है. Mobvoi की इस स्मार्टवॉच में नेविगेशन फीचर भी मौजूदा है, जिसके लिए वॉच में दाईं ओर एक बटन भी दिया गया है. कंपनी का दावा है की ये स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है.
Powerful Smartwatch came at a very affordable price, will run for 10 days  on a single charge - Stuff Unknown
कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी की इस वॉच में 1.55 इंच का टचस्क्रीन TFT (360×320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो  RTOS सॉफ्टवेयर पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ वी5.1 दिया गया है.इस स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा है की ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज में 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है. ये स्मार्टवॉच 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट हैSmart Watch: 4 सस्ते और अच्छे फिटनेस बैंड्स वॉच जिनके कलर और फीचर्स हैं  दमदार | Best Fitness Band Smart Watch For Men
कंपनी ने इस वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड शामिल किए हैं, जिसमें आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, रोप स्किपिंग, स्विमिंग, वॉकिंग, रोइंग, फ्रीस्टाइल, जिमनास्टिक्स, सॉकर, बास्केटबॉल, योगा और माउंटेन क्लाइंबिंग, आउटडोर रन और इंडोर रन शामिल हैं. इस स्मार्टवॉच में SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन), स्किन टेंपरेचर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.कंपनी का कहना है कि Carnegie Mellon University (CMU) के साइंटिस्ट की एक टीम के साथ वो कोरोना के शुरुआती लक्षणों को सेंसर द्वारा ट्रैक करने पर अभी काम कर रहे हैं.Fitness Band Price under 300 : Mi Band 4 जैसा फिटनेस बैंड, कीमत केवल 300  रुपये - Navbharat Times Mobvoi की इस वॉच का डायमेंशन 43.2×35.2×10.5mm है. इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल यूज़र्स सोशल मीडिया अपडेट्स, अलार्म, मैसेज, म्यूजिक कंट्रोल और वर्कआउट रिमाइंडर के तौर पर भी कर सकते हैं.Mi स्मार्ट बैंड 4- भारत का नंबर 1 फ़िटनेस बैंड, 20 दिन तक की बैटरी लाइफ़,  रंग AMOLED फुल-टच स्क्रीन, जलरोधी संगीत नियंत्रण और असीमित घड़ी के चेहरों  ...

कितनी है कीमत?
कंपनी की इस स्मार्टवॉच की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत 8,599 रुपये है. यूज़र्स इस वॉच को अमेज़न से सिर्फ 4,799 रुपये की कम कीमत में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस वॉच को सिंगल ब्लैक रेवेन कलर में पेश किया है. सिर्फ 226 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ ग्राहक इस वॉच को ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं.upcoming Apple watch can get blood pressure and alcohol level monitoring -  नई Apple Watch में देख पाएंगे ब्लड प्रेशर और अल्कोहल लेवल, सामने आई डीटेल्स

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम सवार नहीं होंगे-ओम प्रकाश राजभर

News Times 7

सिंगापुर सम्मेलन में जाने से केंद्र ने केजरीवाल को रोका,केजरीवाल बोले क्यों रोका जा रहा, इस दौरे से देश का दुनिया में बढ़ेगा गौरव

News Times 7

उत्तराखंड की 11 फार्मा कंपनियों के दवाइयां क़्वालिटी टेस्ट में फेल,आप भी हो जाए सावधान!

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़