News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान में हुई अनोखी शादी जहाँ दूल्हे की ड्रेस पहनकर निकाली दुल्हन फिर जानिये क्या हुआ

शादियां तो बहुत देखि होंगी आपने और अनोखी शादियां भी सुनी होंगी पर राजस्थान मेंहुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, राजस्थान में इन दिनों कई शादियां (Marriages) ऐसी हुई हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी कड़ी में सीकर (Sikar) में एक बार फिर अनोखी शादी हुई है. यहां दुल्हन कृतिका सैनी दूल्हे की तरह शेरवानी और साफा पहनाकर तैयार हुई. बाद में उसे घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली गई. लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गये. दुल्हन कृतिका सैनी फैशन डिजाइनर है. उसने खुद ही अपने शेरवानी को डिजाइन किया था.दूल्हे की ड्रेस पहनकर निकाली दुल्हन, सेहरा भी बांधा, दंग रह गये लोग, कहां  हुई ये अनोखी शादी – Feedaddy

कृतिका के पिता महावीर सैनी ने बताया कि उनके चार बेटियां और दो बेटे हैं. कृतिका इनमें सबसे छोटी है. महावीर सैनी ने बताया कि कृतिका के सभी बड़े भाई- बहनों की शादी हो चुकी है. कृतिका की एक साल पहले सगाई हुई थी. उसी समय से उनके मन में यह प्लान था कि वे उसकी शादी बेटे की तरह करेंगे. इसीलिये ये पूरी तैयारियां की गई.

रानोली की रहने वाली है दुल्हन कृतिका
दुल्हन कृतिका मूलतया सीकर जिले के रानोली गांव की रहने वाली है. उनके परिवार का हलवाई का पुश्तैनी काम है. ऐसे में कृतिका के पिता ने भी इस व्यवसाय को अपनाया. लेकिन उनका पूरा परिवार करीब 35 साल पहले अपने गांव को छोड़कर सीकर आ गया था. महावीर सैनी ने बताया कि उन्होंने इसी काम को अपनी रोटी रोटी का जरिया बनाया और परिवार को पाला है.Bride Refused Marriage With Mentally Challenged Groom - दूल्हे की हरकतें  देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौटा दी बारात | Patrika News

Advertisement

काफी एक्टिव छात्रा रही है कृतिका
कृतिका ने एमए तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजधानी जयपुर स्थित निजी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा किया है. बकौल महावीर सैनी वह स्कूल और कॉलेज में काफी एक्टिव छात्रा रही है. स्कूल में कृतिका ने स्काउट में करीब 7 साल तक रही. इस दौरान उसने अपनी वर्किंग की बदौलत जिला और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड भी जीते हैं.Kritika saini wore sherwani rode horse in bindori ranoli to tying knot  sikar unique wedding rjsr - दूल्हे की ड्रेस पहनकर दुल्हन ने निकाली बारात, सेहरा  भी बांधा, दंग रह गये लोग,

दूल्हा मनीष निजी बैंक में अकाउंटेंट है
कृतिका की शादी 1 दिसंबर को सीकर के राधाकिशनपुरा निवासी मनीष सैनी से हुई है. कृतिका का दूल्हा मनीष निजी बैंक में अकाउंटेंट है. शादी के लिये कृतिका ने अपनी शेरवानी खुद ही तैयार की. इसके लिये उसे करीब तीन महीने लगे. बहरहाल कृतिका की शादी सोशल मीडिया में भी छायी हुई है. उसके दूल्हे के रूप को सभी ने पंसद किया.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

News Times 7

पत्नी फांसी लगाकर कर रही थी आत्महत्या , बचाने की जगह पति बनाता रहा VIDEO

News Times 7

जूनियर असिस्टेंट सहित 250 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी ,15 दिसंबर तक आखिरी तारीख

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़