News Times 7
Other

प्रियंका गांधी के चुनावी वादों में महिलाओं के लिए मुफ्त स्मार्टफोन, स्कूटी और सरकारी नौकरी की भरमार

चुनावी साल में चुनावी तोफा देने के लिए भला कांग्रेस क्यों पीछे रहेगी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं के लिए पार्टी का अलग घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने इस घोषणापत्र का नाम ‘शक्ति विधान’ रखा है. कांग्रेस ने इस घोषणापत्र में 12वीं में पढ़ने वाली प्रत्येक छात्रा को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन कर रही लड़कियों को फ्री स्कूटी देने जैसे कई बड़े वादे किए.प्रियंका गांधी वाड्रा का ऐलान, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी  नौकरियों में महिलाओं को देंगे 40 प्रतिशत आरक्षण – Rashtra Chandika

प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘हम राजनीति में 40% महिलाओं की हिस्सेदारी देंगे. यूपी में कामकाजी महिलाओं की 9.4% भागीदारी है. हम 20 लाख में से 8 लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी देंगे. 50 लाख तक का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को टैक्स में छूट मिलेगी. आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देंगे. 50% राशन की दुकानों का प्रबंध महिलाओ को मिलेगा. 10+2 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा और स्नातक में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.UP Election 2022: Priyanka Vadra released election manifesto with 40%  reservation in scooty and jobs for women

बच्ची के जन्म पर एफडी, वृद्धा-विधवा पेंशन की रकम में इजाफा
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया, ‘यूपी में वीरांगनाओ के नाम पर 75% दक्षता विद्यालय बनेंगे. सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला पंचायत का निर्माण होगा. 1 हजार रुपये प्रति माह वृद्धा-विधवा पेंशन मिलेगी. गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट मिलेगा. हर बच्ची के पैदा होने पर एफडी करवाई जाएगी.’

Advertisement

प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘महिलाएं अब अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए हमने महिला घोषणापत्र बनाया है. इसके छह हिस्से हैं: स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत.’ उन्होंने कहा कि ये घोषणापत्र प्रदेश की महिलाओं की आशाओं-आकांक्षाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व हिंसा, शोषण व सरकार की महिला विरोधी विचारधारा का सामना कर रही हैं.UP Election 2022: Priyanka Vadra released election manifesto with 40%  reservation in scooty and jobs for women

प्रियंका गांधी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, ‘यह महिला घोषणा पत्र (शक्ति विधान) महिला सशक्तिकरण और राजनीति में महिलाओं की भूमिका के लिए मील का पत्थर बनेगा. पिछले कई महीने में यूपी कांग्रेस ने प्रदेश भर की महिलाओं से सलाह-मशविरा किया और उनके लिए एक नई राह बनाने का खाका तैयार किया. शक्ति विधान गृहणियों, कॉलेज की लड़कियों, आशा व आंगनबाड़ी बहनों, स्वयं-सहायता समूह की बहनों, शिक्षिकाओं और प्रोफेशनल महिलाओं की आवाज़ का प्रतिबिंब है.Up News: Uttar Pradesh News In Hindi, Latest उत्तर प्रदेश समाचार – Amar  Ujala

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!

Advertisement
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

Admin

RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत बिगड़ी

News Times 7

मां के दूध पिलाते वक्त मासूम की हुई मौत, परिवार के डर से शव को फेंका पानी की टंकी में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़