News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

आरा में शराब धंधेबाजों से साठगांठ के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित,*

आरा नगर थाना इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत समेत 12 पुलिसकर्मी नप गए।  भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में क्रास मोबाइल के दस जवान एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का एक रीडर भी सामिल है।
भोजपुर जिले में शराब धंधेबाजों से साठगांठ के आरोप में आरा टाउन थाना इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया,
*भोजपुर एसपी को अवैध शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत मिली थी,*
विदित हो कि पूर्व में निलंबित इंस्पेक्टर को डीआइजी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया था। एसपी ने बताया कि दो दिसंबर की रात अहिरपुरवा निवासी दो भाइयों के विरुद्ध अवैध शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत मिली थी। टाउन थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पुलिस रात में छापेमारी कर दोनों भाइ दीपनारायण सिंह एवं श्रीकांत सिंह को पकड़कर थाने लाई थी। बाद में श्रीकांत सिंह को शराब नहीं पीने की बात कहकर छोड़ दिया गया था। आदेश के बाद भी शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी नहीं की गई। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,
दूसरे दिन अलग से टीम भेजकर शिवपुर इलाके में छापेमारी कराई गई। जिसमें देसी शराब, जावा महुआ एवं उपकरण बरामद किए गए। इसे लेकर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आदेश का उल्लंघन कर शराब के अड्डे पर छापेमारी नहीं करने एवं साठगांठ के आरोप में इंस्पेक्टर शंभू भगत के अलावा इंस्पेक्टर कार्यालय के मुंशी अमित कुमार, सिपाही ओमप्रकाश, मनीष कुमार, विलास कुमार, विवेक रंजन, देव कुमार, शशिभूषण, संजय राम, शत्रुध्न चौबे, शेरू सिंह व गुड्डू कुमार समेत 12 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। 23 नवंबर को मोतीटोला से गेसिंग संचालन का रैकेट पकड़ा गया था उसमें भी इनपर लापरवाही बरते जाने का आरोप है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,01,078 नए कोरोना मरीज , 4,187 की मौत

News Times 7

मणिपुर में भूस्खलन में अब तक 14 जवान सहीत 17 लोगों की मौत 47 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

News Times 7

TMC के बीरभूम से सांसद शताब्दी राय को रोकने के लिए ममता का नया दांव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़