News Times 7
टेकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

एलन मस्क का ऐसा Tesla Pi फोन, जिसे नहीं पड़ेगी चार्ज करने की जरूरत, बिना सिम चलेगा इंटरनेट

Tesla Phone : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. इस विषय पर सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई पोस्ट देखने को मिल जाती है. ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा मिला कि एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द ही एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं. इस फोन को टेस्ला पाई (Tesla Pi) नाम दिया गया है.

 

चर्चा है कि “टेस्ला पाई” स्मार्टफोन 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है. कहा गया है कि टेस्ला के इस फोन में कुछ ऐसी अनोखी विशेषताएं हो सकती हैं, जो अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन्स में नहीं पाई जाती हैं. इसके दो प्रमुख फीचर्स के बारे में खूब बातें चल रही हैं – पहला फीचर, यह फोन सूरज की रोशनी से चार्ज होगा और चार्जिंग के लिए प्लग इन करने की ज़रूरत नहीं होगी. दूसरा, यह फोन टेस्ला की स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इसे दुनिया में कहीं भी उपयोग किया जा सकेगा, यहां तक कि पृथ्वी के बाहर चांद पर भी.

Advertisement

यदि आप भी टेस्ला के किसी ऐसे फोन के इंतजार में हैं तो बता दें कि न तो कभी एलन मस्क ने और न ही उनकी कंपनी टेस्ला के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि पोस्ट में ऐसी बातें लिखी गई हैं, जो लोगों को सच लग भी सकती हैं. जैसे कि फोन सोलर चार्जिंग तकनीक से चार्ज हो सकेगा. दरअसल, टेस्ला पहले से ही सोलर पैनल्स बनाता है, तो लोग मान सकते हैं कि फोन के साथ एक ऐसा कवर भी आए जो सोलर चार्जिंग की सुविधा दे. दूसरी बात भी इसी तरह फेंकी गई है. क्योकिं अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में स्टारलिंक सैटेलाइट से इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है. यह सफल भी रहा है. ऐसे में भरोसा करना आसान हो जाता है

कुछ पोस्ट में यहां तक कयास लगाए गए हैं कि टेस्ला के फोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी. मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे. यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है.

टेस्ला का एक ऐप पहले से मौजूद है, जो टेस्ला कारों को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इस ऐप की मदद से कार लॉक और अनलॉक करना, तापमान नियंत्रित करना, और गाड़ी को बुलाना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. कहा जा रहा है कि फोन से ही इस ऐप की ये तमाम चीजें कंट्रोल की जा सकेंगी.

Advertisement

कितनी हकीकत, कितना फसाना?
एलन मस्क ने खुद इस बात को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है कि वे सचमुच में स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहे हैं या नहीं. उनका कहना है कि यदि ऐपल (Apple) और गूगल (Google) जैसे बड़े टेक दिग्गजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता महसूस हुई, तभी इस दिशा में कदम उठाया जाएगा. पिछले बयानों में मस्क ने स्मार्टफोन्स को “कल की तकनीक” बताया था, जिससे यह संभावना बनती है कि वे स्मार्टफोन्स की जगह कुछ और नया लाने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन जैसा फोन सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है, वैसा फोन लाना आने वाले 50 सालों में तो मुमकिन नहीं है

Advertisement

Related posts

अरविंद केजरीवाल की वीडियो एडिट कर शेयर करना भाजपा प्रवक्ता को पड़ा महंगा, पंजाब में कई धाराओं में केस दर्ज

News Times 7

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का चुनावी बजट ,किसानों व बुजुर्गों को दिखाया लोभ का खजाना

News Times 7

शहनाज गिल के पंजाबी सॉन्ग का धमाल वीडियो 4 करोड़ 67 लाख बार देखा जा चुका है.

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़