News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार -सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीन रवैये से शिक्षकों में आक्रोश ,चयनित शिक्षकों के लिए नियुक्त पत्र बना दीवा स्वप्न

सरकार के शिक्षा के प्रति अकर्मण्यता के खिलाफ शिक्षकों द्वारा 21 नवम्बर को किया जाएगा मीटिंग और ट्विटर कैम्पेन
बिहार सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीन रवैये से परेशान चयनित शिक्षकों में ब्याप्त हैं आक्रोश।लगभग तीन-चार महीने से काउंसलिंग करा चुके शिक्षकों को अभी तक सरकार द्वारा नियुक्त पत्र के नाम पर बरगलाया जा रहा है।बेरोजगारी और गरीबी का वीभत्स आलम यह है कि कई चयनित शिक्षकों द्वारा आत्महत्या तक करना पड़ गया है, जबकि सरकार कान में रुई डाल कर कुम्भकर्णी नींद में सो रही हैं।
 चयनित शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी बक्सर  के अध्यक्ष लाल साहब पांडेय ने बतलाया कि शिक्षक नियोजन के नाम पर सरकार द्वारा विगत पाँच वर्षों से केवल युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करने वाली नीतीश सरकार के दुराग्रहपूर्ण नीतियों के कारण बिहार में शिक्षकों के ब्यापक पद खाली हैं, फिर भी सरकार का बहाली के प्रति उदासात्मक रवैया समझ से परे हैं।बेरोजगार युवाओं के दर्द का शिलशिला यह है कि कोई कर्ज से परेशान हैं तो किसी की शादी रुकी पड़ी है ।जबकि नियुक्ति पत्र के इंतजार में शिक्षकों के दम निकल रहे हैं।
अपने आगामी इक्कीस नवम्बर के मिटिंग और ट्विटर कैम्पेन के बारे में बतलाते हुए लाल साहब पांडेय ने कहा कि रविवार सुबह 10 बजे दिन में शहर के किला मैदान में  चयनित शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पत्र को लेकर मीटिंग किया जाएगा और शीतकालीन सत्र में सरकार तक अपने मांगों को कैसे रखा जाए इस पर रणनीति बनाया जाएगा।वहीं दूसरी तरफ दोपहर एक बजे दिन से चयनित शिक्षकों द्वारा ट्विटर पर बड़ी संख्या में कैम्पेन किया जाएगा ताकि सो रही सरकार से नियुक्त पत्र का मांग किया जा सके।इस ट्विटर कैम्पेन को कई छात्र संगठनों और अन्य संगठनों द्वाराभारी संख्या में समर्थ प्राप्त हो रहा है जो सरकार के नींद को उड़ाने के लिए काफी हैं।

बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के भारी कमी के बावजूद सरकार का उदासीन रवैया समझ से परे हैं।वहीं उन्नीस लाख रोजगार के सरकारी दावे का भी पोल खुलने रहा है।रोजगार को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश और विवशता साफ झलकता है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गाजा पर इजरायली बर्बरीयत और अस्पतालों, स्कूलों पर बम मारकर किये गए जनसंहार के खिलाफ आरा मे प्रतिरोध मार्च

News Times 7

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर अचानक टकराए दो हेलीकॉप्टर, बडे़ हादसे मे गयी 4 की जान

News Times 7

दिल्ली से गुवाहाटी जा रही गो-एयर फ्लाइट की विंडशील्ड बुधवार को उड़ान के दौरान टूटी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़