News Times 7
देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

समाजवादी परफ्यूम लगाकर खत्म होगी नफरत अखिलेश यादव का दावा

पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने समाजवादी परफ्यूम लांच किया था ,और फिर से इस विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी परफ्यूम लांच किया है लेकिन इसबार उन्होंने दावा किया है की समाजवादी परफ्यूम लगाने से नफ़रत ख़त्म हो जाएगी , इस दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी. दरअसल, इस इत्र को सपा एमएलसी ने तैयार किया है.Akhilesh Yadav ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र', सपा MLC ने बताया 2022 में किस  काम आएगा | UP election 2022 Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav launches  Samajwadi Attar - Hindi Oneindia

सपा एमएलसी ने बताया कि इस इत्र को तैयार करने में दो वैज्ञानिकों ने चार महीने का समय लिया है. उनका कहना है कि इस इत्र को तैयार करने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से 22 प्राकृतिक इत्र का प्रयोग किया गया है. इससे निर्मित इत्र से समाजवाद की सुगंध आती है. भाईचारा महसूस होगा और कन्नौज की मिट्टी का भी इसमें उपयोग किया गया. उन्होंने बताया कि 22 खुशबुओं का इसलिए मेल किया गया क्योंकि नफरत की आंधी जो फैली हुई है उसे 2022 में इस परफ्यूम से दूर भगा देंगे. उन्होंने कहा कि 2024 के लिए भी एक इत्र तैयार किया जा रहा है जो नफरत की आंधी को दूर कर देगा.

अनुराग भदौरिया ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने समाजवादी परफ्यूम पर कहा कि ये हिंदुस्तान की खुशबू है. जो लोग देश में नफरत फैलाना चाह रहे हैं उन्हें उखाड़ फेंकने का काम करेगी। ये समाजवादी इत्र है, ये समाज को जोड़ने का काम करता है.अब UP की फिजा महकेगा 'समाजवादी परफ्यूम'

Advertisement

2016 में भी किया था लॉन्च
2016 में जब समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘समाजवादी सुगंध’ परफ्यूम के जरिए इनमें से हर शहर की एक अलग खासियत और मिज़ाज को खुशबू के ज़रिये पेश किया जा रहा है. हालांकि अखिलेश ने कहा कि विपक्ष इसे भी मुद्दा बना सकता है. कह सकता है कि मैंने सुगंध को समाजवादी नाम क्यों दिया? मुख्यमंत्री ने कहा था कि “मेरे विरोधी कह सकते हैं कि मैंने तो एम्बुलेंस सर्विस को भी समाजवादी एम्बुलेंस सेवा नाम दे दिया था और सुगंध को भी समाजवादी कह रहा हूं.’ अखिलेश ने कहा था कि ‘मैंने तो नदियों को भी समाजवादी कहा था क्योंकि वह प्यास बुझाने में कोई भेदभाव नहीं करतीं, मैंने लैपटॉप बांटे तो उन्हें भी समाजवादी कहा क्योंकि वह ग़रीब-अमीर के बीच डिजिटल खाई को ख़त्म करता है और खुशबू भी फ़िज़ा में उड़ कर सभी तक पहुंचती है इसलिये मैंने इसे समाजवादी सुगंध कहा है.अब UP की फिजा महकेगा 'समाजवादी परफ्यूम'

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

UP में चढ़ा सियासी पारा -भाजपा के सहयोगियों ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन ,निसाद पार्टी के बाद अपना दल ने दिखाए तेवर

News Times 7

इंजीनियर बना चायवाला, ठेले पर ऐसे बेच रहा चाय

News Times 7

योगी कैबिनेट से पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया पद से इस्तीफा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़