News Times 7
देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बगावती सूर भाजपा पर बरसते हुए कहा -600 किसान शहीद हो गए, कोई नेता नहीं बोला

केन्द्र पर बरसते हुए मेघालय के राजयपाल सत्यपाल मलिक ने भाजपा को किसानो की मौत पर आईना दिखाया है ,किसान आंदोलन का हल नहीं निकलने से आहत मलिक एक बार फिर केंद्र सरकार पर बरसे. मलिक बोले आज तक इतना बड़ा आंदोलन नहीं हुआ. किसान आंदोलन में अब तक 600 लोग शहीद हो चुके हैं. एक जानवर भी मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है. हमारे 600 किसान शहीद हो गए. उन पर कोई नेता नहीं बोला. यहां तक की संसद में शोक प्रस्ताव तक नहीं हुआ. हमारे वर्ग के जो नेता हैं वो भी खामोश हैं.सत्यपाल मलिक बने मेघालय के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्‍यारी को मिला गोवा का  अतिरिक्त प्रभार | Satya Pal Malik appointed as Governor of Meghalaya,  Bhagat Singh Koshyari to discharge the ...

जयपुर में रविवार को ग्लोबल जाट समिट में मलिक ने कहा कि किसानों के हालात को देख मैं आहत था. मैंने विभिन्न मंचों पर इसे उठाया मगर हालात जस के तस हैं. गांवों में बीजेपी के लोग घुस नहीं सकते. मलिक ने कहा कि आज हर किसी गांव में मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर नहीं उतार सकता. वेस्टर्न यूपी में कोई मंत्री गमी तक में नहीं जा सकता. ऐसे में दिल्ली में राज करने का क्या फायदा? किसान बेहाल होकर खेती करते हैं. उनकी छोटी सी बात मान लेंगे तो क्या हो जाएगा? सरकार को बड़ा दिल रख उनकी मांग मान लेनी चाहिए.

आंदोलन का असर भारत की सेनाओं पर भी पड़ा है
मलिक बोले कि किसान आंदोलन का असर भारत की सेनाओं पर भी पड़ा है. वहां भी इन्हीं किसानों के बेटे हैं. कुछ भी हो सकता है. आज आप ताकत में हो. युद्ध होता है तो इन्हीं किसानों के लडकों को झोंका जाता है. करगिल में सरकार की गलती थी. इसकी कीमत किसान के बच्चों ने चुकाई. अन्याय हमारे ही साथ होता है. इसमें किसी न किसी दिन लोग रिएक्ट कर जाते हैं. अभी तक किसानों ने कंकर भी नहीं मारा है. उनके धैर्य की ओर परीक्षा सरकार को नहीं लेनी चाहिए.Satyapal Malik Governor Bihar Appointed Jammu And Kashmir Rajyapal - सपा के  यह पूर्व दिग्‍गज नेता बने जम्‍मू-कश्‍मीर के गवर्नर, रच दिया इतिहास |  Patrika News

Advertisement

लाल किले पर तिरंगा फहराकर किसानों ने गलत नहीं किया
मलिक ने कहा कि लालकिले पर झंडा फहराने के मामले को खूब उछाला गया. लाल किले पर झंडा फहराने का अधिकार प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री के बाद तो लाल किले पर झंडा फहराने का अधिकार ​किसानों का ही है. उन्होंने कहा कि सिखों और जाटों के लोकगीतों में भी लालकिले तक जाने का जिक्र होता है. लाल किला हमारे इमोशन का हिस्सा रहा है.

किसान को नहीं झुका सकते
सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार में ऐसे लोग हैं जो किसानों के पक्ष में हैं. एक-आध लोग हैं जिनके दिमाग में घमंड है. घमंड तो किसी का भी नहीं चला. किसान दिल्ली से हारकर नहीं आएंगे. उन्होंने तय करके रखा है कि इस काम को पूरा करके ही रहेंगे. वे जीतकर और कामयाब होकर आएंगे. समय उनकी परीक्षा ले रहा है. मगर किसान कौम पीछे हटने वाली नहींSatyapal Malik: 'किसी आंदोलन को कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता' राज्यपाल  सत्यपाल मलिक ने कही बड़ी बात - meghalaya governor satya pal malik appeals  government and farmers for solution ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

जिंदा जलते हुए लोगों के चिखो से गूंजा यमुना एक्सप्रेसवे

News Times 7

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छतीसगढ़ मे चुनावी रैली को किया संबोधित, साधा कांग्रेस पर निशाना

News Times 7

केरल के कन्नूर जिले में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के बाद इलाके में मची सनसनी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़