News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने फूंका चुनावी बिगुल, निशाने पर उत्तर प्रदेश

आने वाले 2022 में पांच के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बिगुल फुक दिया है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा और रोडमैप बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों में दौरे तेज़ करने जा रहे हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो आगामी 15 दिन में प्रधानमंत्री 3 दौरे करने जा रहे हैं, जहां वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के भी 2 दौरे प्रस्तावित हैं.पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने चुने प्रभारी, यूपी की  कमान धर्मेंद्र प्रधान के हाथों में, जाने किस राज्य में किसे मिला मौका | Bjp  appoints election in charges for upcoming assembly elections | TV9  Bharatvarsh

चुनाव के लिहाज से ये बड़े महत्वपूर्ण दौरे होने जा रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 19 नवंबर को झांसी जाएंगे. झांसी के किले में आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम झांसी दौरे पर बुंदेलखंड को कई सौगात भी देंगे. पीएम मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का औपचारिक रुप से लोकार्पण करेंगे. इसके बाद एक्सप्रेस्वे की हवाई पट्टी पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस्वे से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी.पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी की नई रणनीति | BJP new  strategy for the elections to be held in five states | TV9 Bharatvarsh

इसके साथ-साथ 20 से 22 नवंबर तक लखनऊ में डीजीपी कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन होगा. 20 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. डीजीपी कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के डीजीपी और पुलिस मुखिया के अलावा सभी अर्धसैनिक बल के मुखिया भाग लेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के भी उत्तर प्रदेश के 2 दौरे प्रस्तावित हैं. 14 नवंबर को अमित शाह वाराणसी जाएंगे. वहां गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा 22 नवंबर को लखनऊ में डीजीपी कॉन्फ्रेंस में भी अमित शाह शामिल होंगे.

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

वैक्सीनेशन की प्राथमिकताएँ तय करे केन्द्र युवाओं को वैक्सीन देकर बचाएं जान

News Times 7

शिक्षा मंत्री ने पीएचडी और मास्टर डिग्री को बताया बेकार बोलें –

News Times 7

बिहार – रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बिहार में नाइट कर्फ्यू का एलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़