News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की कमी के बाद बाद बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत

महंगाई के दौर से गुजर रही बिहार की जनता को पेट्रोल और डीजल के बाद बिजली बिल के रेट में राहत मिल सकती है ,मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा विभाग अभी समीक्षा कर रहा है और शीघ्र ही प्रदेश में विद्युत दरों में कमी की घोषणा कर सकता है. मिली जानकारी के अनुसार टैरिफ और स्लैब में परिवर्तन करने पर विमर्श जारी है और इसके लिए विभाग बिजली कंपनियों से भी बात कर रहा है. इसके साथ ही टैरिफ और स्लैब में बदलाव के लिए सरकार बिहार विद्युत विनियामक आयोग की सहमति लेने का प्रयास किया जा रहा है.केंद्र ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स तो नीतीश सरकार ने कम किया वैट, जानें-  राज्य में क्या होगी नई कीमत..

ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी संजीव हंस ने मीडिया से बताया है कि अभी बिहार मे 90 श्रेणियों में टैरिफ हैं, हम लोग इसको कम करके तीन दर्जन तक लाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे बिजली दर की असमानता दूर होगी. इसके अलावा पांच स्लैब की जगह तीन स्लैब करने पर विचार चल रहा है. एक दर होने पर उपभोक्ता आसानी से समझ सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली खपत की है संजीव हंस ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में साफ तौर पर कहा कि यह पहले की तुलना में उपभोक्ताओं के लिए अधिक लाभकारी है. पहले मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से पैसे लिए जाते थे,केंद्र के बाद बिहार सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, पटना के लोगों ने दी  मिली-जुली प्रतिक्रिया

जबकि स्मार्ट मीटर कंपनी की ओर से नि:शुल्क लगाया जा रहा है. बिजली बिल की परेशानी दूर हो गई है. कंपनी ने यह प्रावधान किया है कि आठ साल तक एजेंसी स्मार्ट मीटर का रखरखाव भी करेगी. उन्होंने कहा कि पहले समय पर बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने पर ढाई फीसदी ही छूट दी जा रही थी. अब मीटर रिचार्ज कराने पर तीन फीसदी की छूट दी जा रही है. जिन लोगों को लग रहा है कि उनका बिजली बिल अधिक आ रहा है, वे अपने लोड का आकलन कर उसके अनुसार कनेक्शन का भार बढ़वा लें.Electricity bills of more than twenty thousand rupees can be deposited  through check and demand draft in Rajasthan - बीस हजार रुपए से ज्यादा के  बिजली बिल चेक-डीडी से हो सकेंगे जमा,

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

‘आर्थिक वृद्धि में तेज गिरावट हम सभी के लिए चिंताजनक है!

News Times 7

कमीशनखोर बिहार का हित नही सोचते -मोदी

News Times 7

रेट है सेट ,किराये पर मिलते हैं पुलिसवाले, ढाई हजार में दारोगा और 700 रुपये में सिपाही पूरा थाना भी किराए पर जानिये कितना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़