News Times 7
दुर्घटनाब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 की गई जान, बेतिया में आठ लोगों ने तोड़ा दम

दिवाली के वक्त ही बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से 21 की जान चली गई, गोपालगंज में जहरीली शराब लेने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। वहीं, बेतिया में आठ लोगों की जान जा चुकी है। गोपालगंज में तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई है, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  गोपालगंज और  मोतिहारी के अस्पतालों में सभी का इलाज जारी है । मौतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उधर, गोपालगंज एसडीएम उपेन्द्र पाल ने अभी तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है।

सभी मृतक महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया व छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम तक आठ लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार सुबह तक मोतिहारी और गोपालगंज के अस्पताल में भर्ती पांच और लोगों की मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। हालांकि, प्रशासन ने गुरुवार सुबह तक मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की बात से इनकार किया है।Gopalganj Poisonous Liquor Case; 13 killed, 7 seriously injured | गोपालगंज  में 13 और बेतिया में 8 लोगों की जान गई, 16 की हालत गंभीर - Dainik Bhaskar

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
जहरीली शराब कांड पर विपक्षी दल राजद ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने ट्वीट किया “ये है आपकी शराबबंदी का क्रूर सच मुख्यमंत्री जी….लेकिन आपको न चिंता करनी है और ना ही चिंतन…बस चुनाव ‘येन केन प्रकारेण’ जीत लिए जाएँ…..बाकी जनता भुगते…परिवार बर्बाद हो जाएँ…आपको क्या?”Bettiah Poisonous Liquor Scandal; Suspected death of 10 people | 7 लोगों की  हालत गंभीर, परिजन बोले- कल शाम को इन लोगों ने पी थी देसी शराब - Dainik  Bhaskar

Advertisement

वही बिहार के आम आदमी पार्टी के युवा नेता शुभम जयहिंद ने एक कथन के जरिये नितीश कुमार सहित भाजपा पर हमला बोला -उन्होंने कहा की बिहार में शराब भगवान् की तरह है दिखता कही नहीं लेकिन मिलता सब जगह है ,बिहार के लगभग थानों में शराब की तस्करी की जाती है ,सरकार सहित पूरा प्रशासन महकमा शराब को ब्लैक बेचवाने में लगा है ,शराब के नाम पर अवैध वसूली कर सरकार तक पहुंचाई जाती है ,और इस बात को नितीश कुमार सहित पूरा मंत्रिमंडल जानता है ,नितीश कुमार शराब बंदी के नाम पर नौटंकी कर रहे है ,की अनीतिश कुमार को नहीं पता की आपके पड़ोसी राज्यों से शराब की सप्लाई होती है या उनके थानों को नंही पता , जानते हुए भी ये नौटंकी की सरकार चुप है ,क्योकि इनको गुपचुप तरीके से मोटा रकम मिल जाता है!

Gopalganj Poisonous Liquor Case; 13 killed, 7 seriously injured | गोपालगंज  में 13 और बेतिया में 8 लोगों की जान गई, 16 की हालत गंभीर - Dainik Bhaskar
चार शराब तस्कर गिरफ्तार
जहरीली शराब कांड में कलेक्टर के निर्देश पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह के साथ महम्मदपुर, बैकुंठपुर व सिधवलिया थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने तुरहा टोला से चार शराब धंधेबाज छोटे लाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी तस्कर लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े हुए थे।

उच्च स्तरीय जांच के दिए गए आदेश
फिलहाल पुलिस इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी तलाश कर रही है।  जहरीली शराब कांड के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार दलबल के साथ महम्मदपुर और कुसहर गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली। डीएम ने उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं।Gopalganj Poisonous Liquor Case 13 Dies And Several Conditions Critical -  बिहार में 21 की मौत: गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 की गई जान, बेतिया  में आठ लोगों ने तोड़ा

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बैंकों में लावारिस पड़े पैसों के मालिक का पता लगाना होगा आसान जानिए कैसे?

News Times 7

बारिश ने मचाई तबाही ,हिमाचल में सैलाब, मंडी में 18 मौतें

News Times 7

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ ,5 सुरक्षाकर्मी शहीद10 घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़