News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

रामलला के दर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ,हनुमानगढ़ी मंदिर की पूजा-अर्चना, बोले- तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी जोड़ेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या पहुँचे, मंगलवार की सुबह अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने राम जन्मभूमि में भगवान राम की पूजा-अर्चना की।

ayodhya news: Arvind Kejriwal news: दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में  रामजन्मभूमि के दर्शन करवाएंगे, अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान  - delhi cm arvind ...
दर्शन करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया, मेरे पास जो क्षमता और साधन है उनका मैं यहां ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा।

CM Arvind Kejriwal reaches Ayodhya, will visit Ramlala tomorrow, सीएम  अरविंद केजरीवाल पहुंचे अयोध्या, कल करेंगे रामलला के दर्शन - News Nation
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए सबकी मुफ़्त में व्यवस्था करेंगे, जैसी हमने दिल्ली में की है।

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हम कल स्पेशल कैबिनेट बैठक में अयोध्या को भी जोड़ेंगे और अब दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर यहां के दर्शन भी कर पाएंगे। राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल करेंगे राम लला के दर्शन - Dainik Dehat

भारत बने दुनिया का नंबर एक देश : केजरीवाल
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर बाद अयोध्या पहुंचे। उन्होंने शाम को सरयू तट पर मां सरयू का अभिषेक पूजन कर महाआरती उतारी। करीब 40 मिनट तक पूजन-अर्चन के दौरान वे भक्तिभाव में लीन नजर आए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर अभिभूत हूं। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा प्रभावित करती है। भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रार्थना की है कि भारत दुनिया का नंबर एक देश बने।Delhi Cm Arvind Kejriwal In Hanuman Garhi Temple Ayodhya Delhi Chief  Minister Arvind Kejriwal Offers Prayers At Hanuman Garhi Temple In Ayodhya  - Arvind Kejriwal In Ayodhya: दिल्ली के सीएम ने हनुमानगढ़ी

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी मिलकर इसको संभव बना सकते हैं। मेरा दिल्ली प्रदेश की सरकार चलाने का जो पांच साल का अनुभव है, उसके आधार पर यदि हम एक परिवार की तरह, टीम की तरह काम करें, बीच के भेदभाव, दीवारों को गिराकर काम करें तो निश्चित ही हम दुनिया की बड़ी शक्ति बन सकते हैं।

कहा कि मां सरयू से दिल्ली, उत्तरप्रदेश व भारत के कल्याण की कामना की है। पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। अभी स्थिति थोड़ी सुधरी है। भगवान श्रीराम से प्रार्थना है कि देश को जल्द ही इस महामारी से निजात मिले। Devotees-tourists will be easy till the court of Ramlala in Ayodhya, three  major routes to be built with 600 crores | अयोध्या में रामलला के दरबार तक  श्रद्धालुओं-पर्यटकों की राह होगी आसान, 600 करोड़ से बनने जा रहे 3 प्रमुख  मार्ग - Dainik Bhaskar
अयोध्या में मां सरयू का अभिषेक व आरती उतारी
इससे पूर्व वे ठीक शाम को छह बजे सरयू घाट पहुंचे। महंत दिलीप दास आदि संतों ने अभिनंदन किया। उनकी आरती व पूजा के लिए अलग से आरती घाट निर्मित किया गया था। जिसे आम आदमी आरती घाट का नाम दिया गया है। सबसे पहले उन्होंने मां सरयू का दुग्धाभिषेक किया और उसके बाद मां सरयू की महाआरती उतारी।

उपस्थित निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास से आशीर्वाद लिया। अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। वे शहर के एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह आठ बजे हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी/सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्जना,  किया ये बड़ा ऐलान | Delhi CM Arvind Kejriwal Hanuman Garhi temple Ayodhya  aarti ramlala Uttar Pradesh ...

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

delhi-दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार की बढ़ाई चिंता

News Times 7

फोरलेन से नहीं हटा कब्रिस्तान तो गिरिराज सिंह करेंगे आंदोलन

News Times 7

रेलवे ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट बंद रखने का किया फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़