News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ -बीजापुर माओवादी मुठभेड़ में 24 जवानों की शहादत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया. हालांकि इस दौरान जवानों ने माओवादियों को पीछे धकेलते हुए जमकर लोहा लिया. इस घटना में घायल 13 घायल जवानों की राजधानी रायपुर में गहन चिकित्सा जारी है. यही नहीं, जिन जवानों को बुलेट लगी है उनके हौसले साफ हैं कि आने वाले दिनों में यदि इस तरह की मुठभेड़ होती है वह पीछे हटने वाले नहीं हैं.छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद लापता हुए 17 जवानों के शव बरामद,  हथियार लूटे गए

इस घटना की कहानी एक घायल जवान ने खुद बताते हुए अपने इरादे जता दिए हैं. जवानों ने मुठभेड़ की कहानी खुद अपनी जुबानी बयां की है. जवान बलराज का कहना है कि आधुनिक हथियार के साथ-साथ माओवादी अपने हाथों से बनाए हुए गोले बारूद से हमला कर रहे थे. जवान बलराज के पेट में गोली लगी है, तो एक अन्‍य जवान देव प्रकाश की पीठ में गोली लगी है और अभी तक गोली फंसी हुई है. इसके अलावा सेकेंड इन कमांडर संदीप द्विवेदी के सीने में दो गोलियां लगी हैं.छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते 12 वर्षों में 17 सहित 143 जवानों ने दी  शहादत

घायल जवानों ने कही यह बात
घायल जवान बलराज ने कहा कि जब हम शनिवार की सुबह टारगेट को हिट करके लौट रहे थे, तो इस दौरान हमने एक टेकरी पर एलआपी ले ली, तभी हमें सूचना मिली कि माओवादी हमें ट्रैक कर रहे हैं और वह बहुत बड़ी पार्टी है. इसके बाद हमले एक जगह पोजीशन ले ली और ऑलराउंड डिफेंस लगाकर बैठ गए. इसके कुछ देर बाद माओवादी ने हमला बोल दिया. वह आधुनिक हथियार के साथ-साथ अपने हाथों से बनाए हुए गोले बारूद से हमला कर रहे थे. जवान बलराज ने बताया कि वह हम पर जमकर हमला बोल रहे थे और हम उन्‍हें खदेड़ने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे. यही नहीं, प्‍लेन क्षेत्र में हमने उन्‍हें कई किलोमीटर तक पीछे धकेल दिया था. इस दौरान हमें भी नुकसान हुआ, लेकिन उनको भी भारी नुकसान हुआ है.Tadmetla Naxal Attack Biggest Than Pulwama, 76 CRPF Soldiers Martyred -  पुलवामा नहीं, छत्तीसगढ़ में हुआ CRPF पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 76 जवान  हुए थे शहीद | Patrika News

Advertisement

जबकि एक अन्‍य जवान देव प्रकाश ने बताया कि इस घटना के दौरान हम चारों तरफ से घिर चुके थे और वह गोलीबारी के साथ गोले दाग रहे थे. इसके बाद हम एक तरफ फायरिंग करते हुए आगे बढ़े, लेकिन इस दौरान वह हमारा पीछा कर रहे थे. जवान ने कहा कि इस दौरान माओवादियों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन वह डेड बॉडी लाने नहीं दिए. इस दौरान वह जोरदार फायरिंग कर रहे थे. साथ ही घायल जवान ने कहा कि अगर फिर मौका मिला तो माओवादियों का ढेर कर देंगे.ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 17 जवान शहीद, शोक में डूबा  देश - Best Hindi News

25-30 माओवादी ढेर
डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह के मुताबिक, इस घटना में अब तक 24 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि इस दौरान माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में 25-30 माओवादी ढेर हुए हैं2018 से अब तक 460 नक्सली ढेर, 161 जवानों ने दी शहादत – Amanprakash

.यह अंतिम हमला है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
इस घटना में घायल जवानों से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने उनका हाल जाना और अपना इरादा स्पष्ट करते हुए कहा है कि माओवादियों के खिलाफ अभियान में कोई कमी नहीं आएगी और यह अंतिम हमला है.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी दौरे ,यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की होगी 4 रैली

News Times 7

कनाडा में इसी साल जून में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर बड़ा खुलासा

News Times 7

लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए हैं, उन्हें बेल मिली है. आज अगर लालू यादव चल बसे तो आरजेडी खत्म हो जाएगी- श्रम मंत्री जीवेश मिश्र

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़