News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

केंद्र के दावें हुए खोखले साबित ,कोयले की कमी के चलते 11 राज्यों में गहराया बिजली संकट

कोयले की कमी की वजह से देश में ब्लैक आउट का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन केंद्र अपने खोखले दावें को पेश करने से बाज नहीं आ रहा है ,जिसकी वजह से देश को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है,UP CM Yogi Adityanath said concludes power crisis meeting No power cuts in  city and villages

राज्यों के पास कोयले का बहुत कम स्टॉक बचा है। ऐसे में थर्मल पॉवर प्लांट को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने और तुरंत कोयला आपूर्ति को सुनिश्चित कराने की अपील की है। वहीं, केंद्र सरकार और ऊर्जा मंत्री ने देश में कोयले की कमी नहीं होने का दावा किया है। केंद्र सरकार के इस दावे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है।कोयले की कमी के चलते 13 यूनिट बंद दिल्ली के बाद महाराष्ट्र

भूपेश बघेल ने सवाल किया कि अगर देश में कोयला की पर्याप्त मात्रा है तो देश भर में बिजली संयंत्र क्यों बंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “केंद्र का दावा है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, लेकिन बिजली संयंत्र बंद हो रहे हैं।  यह झूठे दावे क्यों किए जा रहे हैं, कोयला आयात बंद होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। आखिर केंद्र सरकार इस पर क्या सोच रही है।कोयले की भारी कमी, देशभर में गहराए बिजली संकट के बादल – Mradubhashi – MP  News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार,  Breaking News, Latest News

Advertisement

कोयले की आपूर्ति में कोई कमी नहीं- बघेल
उन्होंने कहा, “जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है, मैंने कोयले की आपूर्ति को लेकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिजली और रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि कोयले की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी।”Delhi Electricity Crisis: दिल्ली में बिजली संकट पर सीएम केजरीवाल ने जताई  चिंता, आरके सिंह ने कही थी ये बात - Delhi electricity crisis cm arvind  kejriwal given big statement after union

दिल्ली में कोयले की भारी किल्लत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा था कि उनके यहां के बिजली संयंत्रों में केवल एक ही दिन का कोयला बचा रह गया है। ऐसे में यदि जल्द आपूर्ति नहीं की गई तो संयंत्र बंद हो सकते हैं। केजरीवाल के अलावा दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने इससे पहले दिन में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी को पहले की आधी बिजली मिल रही है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली को पहले 4,000 मेगावाट बिजली मिलती थी, लेकिन अब उसे आधी भी नहीं मिल रही है। ज्यादातर बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी है। किसी भी बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक 15 से कम नहीं होना चाहिए। स्टॉक केवल दो से तीन दिनों के लिए बचा है। एनटीपीसी ने अपने संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को 50-55 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है, “Barring a few there is still a power crisis in these states of the country  Jagran Special

BIHAR में कई प्लांट बंद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संभावित कोयले की कमी के मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। नीतीश कुमार ने कहा कि कोयले की कमी से कई प्लांट बंद होने की स्थिति में है। राज्य सरकार अपनी आवश्यकतानुसार एनटीपीसी या निजी कंपनियों से कोयला खरीदती है, लेकिन आपूर्ति अब प्रभावित है। मुजफ्फरपुर और बेगूसराय समेत कई जिलों में कोयले की कमी के चलते बिजली संयंत्र बंद हो गए हैं। Power crisis deepens in Uttar Pradesh second unit of NTPC Unchahar also  closed

Advertisement

कर्नाटक में बिजली की कमी
पंजाब, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्यों में बिजली संयंत्रों को कोयले और गैस की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। वहीं कर्नाटक सरकार ने भी कोयले की कमी का मुद्दा उठाया है। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के कई इलाकों में आठ से 10 घंटे बजली कटौती हो रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कोयला आपूर्ति की मांग की है। Electricity Crisis: Why Is The Threat Of Blackout Deepening On The Country,  Know These Four Reasons In Hindi - Electricity Crisis: देश पर आखिर क्यों  गहरा रहा ब्लैकआउट का खतरा, जानिए ये

गृहमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने स्पष्ट कर दिया  है देश में बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश में पर्याप्त कोयले का स्टॉक है। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ऊर्जा मंत्री और कोयला मंत्री समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक की। Home Minister Amit Shah hold meeting with officials of Power and Coal  Ministry on power crisis | बिजली संकट पर गृह मंत्री अमित शाह ने की बड़ी  बैठक, NTPC के अधिकारी रहे

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मिथिलांचल में कई के पंचांग अनुसार इसबार 58 दिन बजेगी शहनाई

News Times 7

गैंगस्टर छोटा राजन को रंगदारी मांगने के मामले में 2 साल की कैद

News Times 7

जातिगत जनगणना को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़