News Times 7
देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

तेजस्वी के खिलाफ तेजप्रताप का उमीद्द्वार मैदान में ,RJD के खिलाफ तेज प्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद के संजय कुमार ने किया नॉमिनेशन

राजद परिवार का झगड़ा अब खुल के सामने आ गया है ,क्योकि राजद के खिलाफ तेजप्रताप के उमीदवार छात्र जनशक्ति परिषद के संजय कुमार ने किया नॉमिनेशन कर दिया है ,राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप यादव के बाहर होने के बाद उनके संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने तारापुर उपचुनाव में संजय कुमार को अपना उम्मादवार बनाया है. बता दें कि तारापुर सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस ने भी कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार कर खड़ा किया है जो सीधे तौर पर आरजेडी के लिए चुनौती है.Tej Pratap yadav chhatra parishad candidate Sanjay Kumar field nomination  from Tarapur against RJD BRVJ - आरजेडी के खिलाफ अब तेजप्रताप ने भी उतारा  उम्मीदवार, छात्र परिषद के संजय कुमार ने ...

अब लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर आरजेडी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेज प्रताप यादव की नई गठित संस्था छात्र जनशक्ति परिषद के नेता संजय कुमार ने शुक्रवार को तारापुर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन कर चौंका दिया. संजय पासवान ने नामांकन करते हुए कहा कि चूंकि छात्र जनशक्ति परिषद फिलहाल चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिली है इसलिए सिंबल पर खड़ा नहीं हो सकते, इसलिए निर्दलीय पर्चा भरा है.संजय कुमार ने दावा किया कि मैंने निर्दलीय नामांकन जरूर किया है पर छात्र जनशक्ति परिषद का पूरा समर्थन प्राप्त है. बता दें कि संजय कुमार आरजेडी के नेता भी रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा है, जिसमें उन्हें 18000 वोट मिले थे. संजय कुमार का दावा है कि इस उपचुनाव में उन्हें जनता का समर्थन जरूर मिलेगा.tej pratap yadav News: bihar know that incident lalu yadav and tejashwi  yadav tej pratap started growing distance : जानिए वो घटना जबसे बढ़ने लगीं  लालू यादव और तेजस्वी- तेज प्रताप में

आरजेडी के खिलाफ तेजप्रताप करेंगे प्रचार
छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से संजय कुमार के नामांकन के दावे के बाद सबसे बड़ी सियासी चर्चा का विषय यह है कि क्या तेज प्रताप यादव तारापुर पहुंचकर आरजेडी के खिलाफ संजय कुमार के समर्थन में प्रचार भी करेंगे?  संजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तेज प्रताप यादव ने प्रचार करने की भी बात कही है और वह हमारे समर्थन में प्रचार करने भी आएंगे. जाहिर है तेज प्रताप के उम्मीदवार के मैदान में आने के साथ ही आरजेडी के उम्मीदवार अरुण शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.तेजस्वी के खिलाफ तेजप्रताप के बागी ने फूंका बिगुल, शिवहर सीट से लड़ेंगे  चुनाव lok-sabha-election-tejprataps candidate angesh singh may fight from  shivhar against rjd brvj – News18 Hindi

Advertisement

 

आरजेडी के मंसूबों पर फिर सकता है पानी!
तेज प्रताप यादव के समर्थन से छात्र जनशक्ति परिषद के नेता संजय कुमार के मैदान में उतरने से आरजेडी की मुश्किलें रणनीतिक तौर पर भी बढ़ गई हैं. आरजेडी ने तारापुर से रणनीति के तहत वैश्य समुदाय के उम्मीदवार अरुण शाह को मैदान में उतारा था. आरजेडी को लगता है कि यादव और मुसलमान के साथ वैश्य समाज के वोट मिलने पर जीत पक्की हो जाएगी, पर यादव जाति के ही संजय कुमार के मैदान में उतर जाने से आरजेडी के मंसूबों को आघात लग सकता है. बहरहाल यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप, क्या दोनों एक दूसरे के खिलाफ प्रचार करने उतरते हैं या नहीं?Bihar: तेजप्रताप के आरोप पर तेजस्वी का जवाब- लालू यादव को कोई बंधक बनाकर  नहीं रख सकता, उनका व्यक्तित्व इससे मैच नहीं करता | Bihar Tejashwi Yadav on  Tej Pratap ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में गंडक नदी बना घड़ियालों का नया और सुरक्षित ठिकाना

News Times 7

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी होगी.लॉन्च

News Times 7

25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में आएंगे 18 हजार करोड़ रुपए…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़