News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली में भाजपा की MCD श‍िक्षकों की जिंदगी ले डूबी ,श‍िक्षकों की सैलरी देने के ल‍िए भी पैसे नहीं,1000 से ज्‍यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को नौकरी से हटाया

भाजपा की MCD ने 1000 श‍िक्षकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर चूकि है, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों ने 1000 से अधिक शिक्षकों के अनुबंध का नवीनीकरण (र‍िनुअल) नहीं किया है, जिसकी वजह से वे लोग भी बेरोजगार हो गए हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान राशन वितरण में भी मदद की थी. हालांकि, ईस्ट एमसीडी ने अपने किसी भी संविदा शिक्षक (कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स) को नहीं हटाया है. दक्षिण एमसीडी ने 421 शिक्षकों का अनुबंध समाप्त कर दिया है, जबकि उत्तरी एमसीडी ने 667 शिक्षकों को हटाया है.

Good news: High school teachers will get promotion- Secondary Education  Jharkhand - अच्छी खबर : हाईस्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन- माध्यमिक  शिक्षा झारखंड

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थायी समिति के सदस्य और कांग्रेस पार्षद सुरेश कुमार ने मंगलवार को एक बैठक में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि यह अमानवीय है कि संकट के दौरान नगर निकाय ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया. ‘वे दस साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं, अब वे कहां जाएंगे? अधिकांश लोग उम्र की सीमा के कारण नई नौकरी की तलाश नहीं कर सकते हैं.Aam Aadmi Party Delhi on Twitter: "MCD के पास अपने कर्मचारियों को देने के  लिए पर्याप्त पैसा था, फिर भी दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए डाक्टरों  को पैसा ...

Advertisement

लाजपत नगर में कार्यरत एक शिक्षक अनिल शौकीन ने कहा: ‘हमने अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड के दौरान भी राशन वितरित किया. हमारा अनुबंध जून में रिन्यू हो जाता था, लेकिन इस साल और पिछले साल भी इसे रिन्यू नहीं किया गया है.’ दक्षिण एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष, बी के ओबेरॉय ने कहा कि नागरिक निकाय ने हाल ही में 150 से अधिक स्थायी शिक्षकों को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘निगम का वित्त उसे अनुबंधित शिक्षकों के लिए भुगतान करने की अनुमति नहीं देता है क्योंकि दिल्ली सरकार एमसीडी को उसका बकाया नहीं दे रही है.’Delhi: Municipal corporation employees go on indefinite strike over  non-payment of salaries | Latest News Delhi - Hindustan Times

ईस्ट एमसीडी ने अपने शिक्षकों को बरकरार रखा है और उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत भुगतान किया जा रहा है. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मामला चौंकाने वाला है कि 7 सितंबर, 2020 को नॉर्थ एमसीडी के शिक्षा विभाग मुख्यालय ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर बताया कि वे अपने प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को बर्खास्त कर रहे हैं, क्योंकि महामारी के दौरान स्कूल बंद थे और वे फिजिकल क्लासेज नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘शिक्षकों को अपने लिए राशन भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि एमसीडी द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.’ भारद्वाज के बयान के बाद इस मुद्दे ने एक राजनीतिक गतिरोध को जन्म दिया है.Thousands of MCD employees on indefinite strike to protest non-payment of  salary, pension | Latest News Delhi - Hindustan Times

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ये संविदा शिक्षक हैं जिनका वेतन 35,420 रुपये प्रति माह है, जिसका भुगतान सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया जाता है. इन 667 संविदा शिक्षकों का वार्षिक वेतन बिल 23.62 करोड़ रुपये है, जिसमें से 25% केंद्र द्वारा भुगतान किया जाता है जबकि 75% का भुगतान दिल्ली सरकार द्वारा किया जाना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने मई 2020 में इन संविदा शिक्षकों के वेतन का भुगतान बंद कर दिया था, जिसके बाद नॉर्थ एमसीडी के पास उनके अनुबंधों को निलंबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने के बावजूद, नॉर्थ एमसीडी दिल्ली सरकार को उनके वेतन का भुगतान करने के लिए लिख रही है, ताकि उन्हें बहाल किया जा सके, लेकिन सब व्यर्थ है.mcd employees salary payment: MCD News : वेतन मिला, अब नॉर्थ एमसीडी के मेयर  ने हड़ताल खत्म ना करने पर एक्शन लेने की चेतावनी दी - mayor of north mcd  warns to

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

News Times 7

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत पंख अभियान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि

News Times 7

कोलकाता मे अब ड्रोन की मदद से घर पर ही डिलीवर होंगी दवाएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़