News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सिद्धू ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी या कांग्रेस ने किया घायल जानें आज के अखबारों में क्या छपा नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में

पंजाब की राजनीती एक दिलचस्प मोड़ ले चुकी है, प्रदेश कांग्रेस  कमेटी में मंगलवार को उस वक्त खलबली मच गई जब 3 बजे के करीब नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के एजेंडे से समझौता नहीं करेंगे. ऐसा करना व्यक्ति के चरित्र के गिरावट की शुरुआत है. माना जा रहा है कि वह कुछ मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने और चन्नी सरकार के कुछ प्रशासनिक फैसलों से खफा है. हालांकि अभी तक कांग्रेस हाईकमान की ओर से इसका जवाब नहीं आया है कि सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या फिर नामंजूर.  सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद 1 मंत्री और 2 पदाधिकारियों ने भी पद छोड़ दिया. पंजाब में कांग्रेस की कलह यूं तो बीते कई महीनों से चल रही है लेकिन कैप्टन के इस्तीफे और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने के बाद इसका पटाक्षेप माना जा रहा था.कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को किसानों ने काले झंडे दिखाए, जानें किस बात का हुआ विरोध - Farmers showed black flags to congress leader navjot singh sidhu - Latest News &

सिद्धू ने ऐसे दिन इस्तीफा दिया जब बिहार से वाम नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से जिग्नेश मेवानी पार्टी में शामिल होने वाले थे.  सिद्धू के इस्तीफे के अगले दिन यानी बुधवार को हिन्दी और अंग्रेजी के अखबारों ने प्रमुखता से जगह दी है. आइए हम आपको बताते हैं कि सिद्धू के इस्तीफे पर कौन से अखबार ने क्या कहा और क्या प्रकाशित किया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया

Advertisement

हिन्दी दैनिक जागरण ने दिल्ली संस्करण में लिखा है – कैप्टन के बाद सिद्धू भी ‘आउट’. अखबार ने पहले पन्ने की लीड में रजिया सुल्ताना के मंत्री पद छोड़ने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के तंजिया लहजे वाले ट्वीट को भी प्रमुखता दी है. साथ ही अखबार ने संपादकीय पन्ने पर कार्टून प्रकाशित किया है.

हिन्दी दैनिक अमर उजाला ने लिखा है- ‘सियासी पिच पर सिद्धू हिट विकेट’. अखबार ने भाजपा के महासचिव तरुण चुघ, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को भी प्रमुखता दी है. साथ ही यह भी बताया है कि सिद्दू किन वजहों से नाराज हैं.

 

Advertisement

हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान ने सिद्धू के पद छोड़ने और कन्हैया, जिग्नेश के शामिल होने की खबर को एक साथ देते हुए लिखा है- ‘कन्हैया, जिग्नेश जुड़े पर सिद्धू ने पलीता लगाया.’ अखबार ने अपनी खबर में उन वजहों का भी जिक्र किया है जिसके चलते सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं.

punjab congress new president Navjot Singh Sidhu shares his father photo with Jawaharlal Nehru | Navjot Singh Sidhu ने Jawaharlal Nehru के साथ शेयर की पिता की फोटो, जताया Congress आलाकमान का

हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स ने लिखा है- ‘सिद्धू पंजाब की सत्ता में छा ना सके तो गजब कर दिया.’ साथ ही अखबार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे और कांग्रेस के कन्हैया और जिग्नेश की आमद को प्रमुखता दी है.

Advertisement

 

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने सिद्धू के इस्तीफे और उस पर कैप्टन के तंज को एक साथ जगह दी है. अखबार ने सिद्धू के इस्तीफे को कांग्रेस का सेल्फ गोल बताते हुए लिखा है- ‘Sidhu quits in latest Cong self-goal; Told you: Captain’ सिद्धू का इस्तीफा कांग्रेस का सेल्फ गोल, कैप्टन बोले- आपको बताया था.’TCP24 News

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है – ‘सिद्धू ने एक और संकट को जन्म दिया, PPCC चीफ के पद से दिया इस्तीफा.’ अखबार ने लिखा है- ‘Navjot Singh Sidhu triggers another crisis, resigns from PPCC chief post’. इसके साथ ही अखबार ने सिद्धू द्वारा लिखी गई चिट्ठी में बयान का भी जिक्र किया है. वहीं अखबार में संदीप अधवार्यू का बनाया एक कार्टून भी प्रकाशित किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि  सिद्धू को इस बात से भी नाखुश बताया जा रहा है कि विधायक कुलजीत सिंह नागरा को चन्नी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद ए पी एस देओल को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में देओल पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे. ऐसा कहा जाता है कि सिद्धू ने इस पद के लिए डी एस पटवालिया का समर्थन किया था.

कुछ दिन पहले, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इस तरह की खबरें थी कि सिद्धू 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का समर्थन कर रहे थे.Punjab: Navjot Singh Siddhu indirectly attack on own government. | Punjab: सिद्धू का अपनी ही सरकार पर हमला, अच्छे लोगों का चुनाव के वक्त इस्तेमाल करती है सरकार. | News Track in Hindi

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

Bitcoin की तर्ज पर भारत में भी जल्द लॉन्च होगी अपनी Digital Currency, जानिए कितनी अलग होगी

News Times 7

क्या हैं पैंगोंग लेक की फिंगर्स, जिन्हें लेकर हुई भारत-चीन में इस बार भिड़ंत

News Times 7

पूर्व सांसद पप्पू यादव लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़