News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़शिक्षा

बिहार में शिक्षक भर्ती घोटाला आया सामने अवैध तरीके से नियुक्त 9 लोगों की जाएगी नौकरी,हो रही है जांच

बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है, बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है. सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा. दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी. जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है.who do not upload their certificate on portal in bihar service of those  will be end : बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार का नया आदेश -  Navbharat Times

डीएम ने निदेशक को भेजी थी रिपोर्ट

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था. डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है. काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा. यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई. तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी. तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है.bihar 94000 primary teachers recruitment postponed by education department  after patna high court stay on process of 94 thousand teachers recruitent  in Bihar - बिहार में 94000 प्राथमिक शिक्षकों की बहाली रुकी,

Advertisement

क्या है नियोजन का यह मामला 

 

दरअसल नगर पंचायत, बैरगनिया नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन में नियमों को ताक पर रख कर किया गया था. सामाजिक विज्ञान के दो रिक्त पदों पर रंजीत कुमार और सरोज कुमार की बहाली के बाद छह और अभ्यर्थी क्रमश: शकील अहमद, जितेंद्र कुमार, हरिनंदन कुमार, सुनीता कुमारी, अंचला कुमारी व रामविनय कुमार का नियोजन कर दिया गया था. उर्दू शिक्षक का मात्र एक पद रिक्त था, जबकि दो शिक्षक हमाद व मो. शमुन बहाल कर दिए गए थे. इस पर टीम ने आपत्ति की थी. पुस्तकालय अध्यक्ष का भी कोई पद खाली नही था फिर भी अमृता कुमारी को बहाल कर दिया गया था. इतिहास विषय के शिक्षक का एक भी खाली नही होने के बावजूद चुनचुन कुमार व राजू कुमार की बहाली कर दी गई थी.

Advertisement

 

विभाग ने की थी लीपापोती की कोशिश

 

Advertisement

तमाम शिक्षकों की बहाली को टीम ने नियम के विपरीत माना था. बता दें कि जांच टीम द्वारा जांच के दौरान शिक्षक नियोजन से जुड़ी कागजातों की मांग किए जाने पर नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक पदाधिकारी ने यह कहते हुए उपलब्ध कराने से हाथ खड़ा कर दिया गया था कि वर्ष 2017 की बाढ़ में नियोजन संबधित कागजात नष्ट हो गया है. नियोजन इकाई में नगर पंचायत के सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा समिति के एक सदस्य, डीएम द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति के एक सदस्य व डीपीओ स्थापना शामिल थे.बिहार: मांगी नौकरी, मिली लाठी, जानें क्‍या है STET शिक्षक भर्ती का पूरा  मामला? - Bihar STET qualified protest patna education minister know why  they are angry tedu - AajTak

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

ATM कार्ड के बिना अब सभी बैंक ATM में पैसा डाल और निकाल सकते है जानिये कैसे

News Times 7

मिट जाएगा जोशीमठ का अस्तित्व 43 साल पहले ही पता चल गया था वजह

News Times 7

मणिपुर CM के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल पर आगजनी, बवाल के बाद चुराचांदपुर में धारा-144, इंटरनेट भी बंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़