News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी जो पंजाब में मुख्य विपक्ष के रूप में है धीरे – धीरे कद बढ़ने का सिलसिला शुरू कर चुकी है ,उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड ,गोवा गुजरात ,के बाद अब नजरे हिमाचल प्रदेश टिक गई है , अगर बात करे तो उत्तरप्रदेश में लगातार आप नेताओं का दौरा शुरू है, जहा पंचायत चुनाव में कुछ प्रत्याशी जीते है ,वही पंजाब में में अभी भी आप का पलड़ा भारी है , Aam Aadmi Party Won Seats In Maharashtra And Himachal Pradesh Municipal And  Panchayat Elections, One Seat Win In Jammu And Kashmir Ddc Elections -  महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के निकाय व पंचायततो उत्तराखंड में मजबूत पार्टी के रूप में उभरी है ,पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल लगातार दौरा कर रहे है , पिछले गोवा के चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई पार्टी इस बार कमाल कर सकती है ,गुजरात की बात करे तो जबरदस्त वापसी कर भाजपा और कांग्रेस को सोचने पर मजबूर कर दिया है ,अब जब बड़ा ऐलान आप ने हिमाचल को लेकर किया है तो विपक्षी खेमे में सरगर्मियों तेज होने लगी है.  हिमाचल प्रदेश में ‘आप’ दिल्ली मोडल का नारा देकर प्रदेश की तमाम 68 विधानसभा सीटों पर अपने आम उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान कर दिया हैAam Aadmi Party-Indora Himachal Pradesh - Home | Facebook

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की ओर से दिल्ली विधानसभा के निदेशक रत्नेश गुप्ता को अपना गुप्तचर और प्रदेश में पार्टी का प्रभारी बनाकर हिमाचल के वोटर्स की नब्ज टटोलने और आम आदमियों को संगठित करने के लिये हिमाचल में तैनात कर दिया है. रत्नेश भी अपने आलाकमान के हुकुम की तामील करते हुये हिमाचल के आम वोटर्स और लीडर्स में अपनी आम सूरत और सियासी सीरत के साथ सेंधमारी की फुल जुगत भिड़ाने में जुट चुके हैं.

रत्नेश की मानें तो उन्हें जब से हिमाचल में पार्टी की कमान मिली है. उन्होंने 68 की 68 विधानसभाओं में अपना संगठन तैयार कर दिया है, और इसकी बानगी सियासी राजधानी कांगड़ा के बड़े क्षेत्र नूरपुर में लोगों ने देख भी ली. यहां जिस तरह से आम आदमियों ने रसूखदार नेताओं के रसूख को धत्ता दिखाते हुये सड़कों पर उतरकर आप का समर्थन किया. उससे यहां की दिग्गज पार्टियों के दिग्गज नेताओं की चूलें अभी से हिलनी शुरू हो गई हैं. Aam Aadmi Party... - Aam Aadmi Party Himachal Pradeshरत्नेश गुप्ता ने बताया कि अभी तो ये महज़ ट्रेलर था. पिक्चर तो बहुत जल्दी यहां की पार्टियों को दिखानी है. जो कि दशकों से यहां की जनता को भ्रमित करती आई हैं. रत्नेश गुप्ता ने बताया कि हिमाचल में दिल्ली मोडल की तर्ज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, मगर इससे पहले देशभर के 6 राज्यों में होने वाले चुनावों में आप अपने उम्मीदवार उतारेगी और वहां भी दिल्ली मॉडल का परचम लहराया जाएगा.

Advertisement

Hamara Dal Political Party Merge In AAP Before UP Panchayat Election -  पंचायत चुनाव के पहले Aam Aadmi Party का बड़ा दांव, इस पार्टी का कराया आप  में विलय | Patrika Newsदिल्ली मॉडल बनेगा आधार

उन्होंने बताया कि जो भी लोग दिल्ली मोडल से बाकिफ न हों तो वो दिल्ली में जाकर इसकी बानगी ज़रूर देख सकते हैं कि वहां आम लोगों को कैसे उनके द्वारा चुकता किये जाने वाले टैक्स की पाई-पाई वसूल करवाई जाती है. यानी उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये किसी रसूखदारों की चौखटें नहीं नापनी पड़ती, बल्कि ये सहूलियतें उन्हें मुफ्त में प्रदान की जाती हैं. साथ इतना ही नहीं बिजली पानी को दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से खरीदती है. बावजूद इसके उन्हें ये भी सहूलियत मुफ्त में प्रदान की जाती है. यानी ज़रूरत की हर चीज़ दिल्ली का आम आदमी अपनी जेब की लिहाज़ से पूरा कर रहा है, हिमाचल में तो कुदरत ने धन संपदा की अपार नेमत बख्श रखी है.AAP Himachal Pradesh (@AAPHimachal_) | Twitter

बस ज़रूरत है तो उसे इमानदारी से दोहन करने की, रत्नेश गुप्ता ने बताया कि वो कांगड़ा दौरे पर आये हैं और यहां उनकी ओर से तमाम ट्रांसपोर्ट यूनियनों से मुलाकात हुई है. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मालूम हुआ है कि वो जिस तरह से टैक्स चुकता कर रहे हैं. उस तरह से उन्हें सहूलियतें नहीं मिल पा रही हैं जिसे आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने के बाद हर लिहाज़ से मुकम्मल करेगी.Controversy's favourite child, the Aam Aadmi Party, is now a fading dream |  Business Standard News

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भगवान श्रीराम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट, बढ़ेगा दायरा

News Times 7

आप भी रहे सावधान ,बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन ऑफ बांग्लादेश का मौलाना मोतिहारी में गिरफ्तार

News Times 7

Railway Naukri:10वीं और ग्रेजुएट के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, करें आवेदन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़