News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

योगी आदित्यनाथ ने दिए साढ़े चार साल पूरा होने पर हिसाब , बताया अपना रिपोर्ट कार्ड

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने साढ़े चार साल पूरे होने पर कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया,और सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने लोकभावन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पूरा कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है. पहले जब सीएम बनते थे तो हवेली बनाने की प्रतिस्पर्धा चलती थी. लेकिन उनकी सरकार जनता के लिए समर्थित रही. उन्होंने प्रदेश की 24 करोड़ की जनता को हृदय से धन्यवाद दिया.चार साल, बदला हाल...यूपी में अब बीजेपी मतलब योगी है! - uttar pradesh cm yogi  adityanath government four years image building bjp face yogi strong -  AajTak

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब आभारी हैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जिनके नेतृत्व में सरकार ने अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा किया है. यूपी आबादी के लिहाज़ से सबसे बड़ा प्रदेश है. सुरक्षा सुशासन में यूपी ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसने यूपी के परसेप्शन को देश और दुनिया में बदला है. इसमें सरकार और संगठन का समन्वय और शासन प्रशासन की ज़िम्मेदारी और केंद्रीय नेतृत्व में सहयोग की बड़ी भूमिका है. सभी केंद्रीय मंत्रियों और संगठनात्मक पदाधिकारियों का धन्यवाद। ये अविस्मरणीय कार्यकाल रहा.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

माफियाओं की 18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही यूपी है जहां माफिया सत्ता का संरक्षण प्राप्त कर लेते थे. आपने 2012 से 2017 तक देखा होगा हर दिन एक दंगा होता था. लेकिन हमने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाई की. 18 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति माफियाओं से ज़ब्त की गयी. पहले सीएम बनते थे तो अपनी हवेली बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा चलती थी, लेकिन हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित थी. 42 लाख से ज़्यादा आवास जनता को समर्पित लिए गए. यूपी में कोई आपदा आती थी तो महीनों लग जाते थे, लेकिन मुआवज़ा नही मिलता था. लेकिन अब पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर सहायता दी जाती है. प्रदेश में साढ़े 4 लाख लोगों को पारदर्शी व्यवस्थ के साथ सरकारी नौकरी दी गयी. किसी का चेहरा देखकर या जाति  पूछकर नहीं दी गयी. हमारी सरकारी में अभी तक एक दलाली की शिकायत नहीं आयी और एक भी पैसे लेने की शिकायत नहीं आयी. इसका असर ये हुआ कि देश और दुनिया के सभी संस्थान यूपी में निवेश के लिए आ रहे है.मस्जिद के शिलान्यास पर बोले योगी- मुझे कोई बुलाएगा नहीं और मैं जाऊंगा नहीं  - ayodhya yogi adityanath statement foundation stone mosque says no one  will call me and i will not

Advertisement

पहले ट्रांस्फेट-पोस्टिंग था व्यवसाय
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2017 के पहले ट्रांसफ़र और पोस्टिंग एक व्यवसाय था, बोली लगायी जाती थी, लेकिन पिछले साढ़े 4 साल में कोई ये आरोप नहीं लगा सकता कि पोस्टिंग के लिए पैसा लिया गया है. लेकिन स्थिरता ने टीम वर्क का एहसास कराया। पीएम मोदी ने कहा था यूपी पहले विकास के लिए अवरुद्ध के तौर पर जाना जाता था. अब यूपी 44 केंद्रीय योजनाओं में नम्बर वन है. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुफ़्त राशन वितरित किया गया. 15 करोड़ लोगों को हमने केंद्र के सहयोग से निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया। 2005 -2006 में खाद्यान घोटाला हुआ था उसकी जांच आज तक चल रही है.Yogi Adityanath Cabinet Reshuffle Update News - योगी कैबिनेट में फेरबदल  जल्द, इन्हें मिल सकता है स्वतंत्र देव सिंह का मंत्रालय, कुछ ऐसी होगी Yogi  Cabinet | Patrika News

योजनाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हम जब सरकार में आए तो लोगों भूख से मर रहे थे, क्योंकि राशन कार्ड बने नहीं थे और जो बने थे निरस्त हो चुके थे. लेकिन हमने टेक्नोलोजी का साथ लिया और सबके कार्ड बनवाए। कोटे को ई-पाश मशीन से  जोड़ा. टेक्नोलोजी का फ़ायदा मिला. इससे सरकार को 1200 करोड़ की बचत हो रही है. हमने 1 लाख 43000 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया। धान ख़रीद में 2020 क़ोरोना काल के बावजूद हमने 66 लाख मेट्री टन धान सीधे किसानों से ख़रीदा गया.CM Yogi adithyanath instruction to team-11 for covid managment in  uttarpradesh smup | कोविड डेडिकेटेड बेड्स को किया जाए दोगुना, CM योगी ने  टीम-11 को दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश | Hindi News,

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन का रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन फिस किया माफ

News Times 7

विवादों में शाहरुख खान के फिल्म पठान ,भाजपा नेता ने कहा – सिर्फ हिंदू देवी देवताओं पर ही क्यों बनती हैं फिल्म, कभी

News Times 7

PM मोदी और शाह पूर्वांचल से करेंगे UP को साधने की कोशिस, चुनावी सौगात देकर लुभाने की होगी कोशिस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़