ग्वालियर. शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने फिल्म बनाने वालों पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कभी सिर्फ हिंदू देवी देवता को ही टारगेट क्यों किया जाता है. भाजपा के हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने तो ये कह दिया कि “हिंदुओं के खरीदे गए टिकटों से शहंशाह बनने वाले लोगों के चौपाटी पर भीख मांगने तक ऐसी फिल्मों का बहिष्कार किया जाए. लेकिन इनसे अलग कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा विरोध का ये तरीका ठीक नहीं
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान विवादों में घिर गयी है. जबकि अभी सिर्फ फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. भगवा रंग को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने फिल्म के दृश्य पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने फिल्म बनाने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा हिंदू देवी देवताओं को ही टारगेट किया जाता है कोई पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म क्यों नहीं बनाता.
पठान और शाहरुख खान पर भड़के पवैया
फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ हाल ही में रिलीज हुआ. इसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं. इसी की वजह से ‘पठान’ के बायकॉट की मांग हो रही है. भाजपा के हिंदूवादी ने जयभान सिंह पवैया ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा “हिंदुओं के खरीदे गए टिकटों से शहंशाह बनने वाले लोगों को चौपाटी पर भीख मांगने तक ऐसी फिल्मों का बहिष्कार हो