News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार में वायरल फीवर का कहर – शिशु रोग विभाग के 84 में 80 बेड फुल, 5% को गंभीर निमोनिया

बिहार में कोरोना के बाद वायरल फीवर का कहर जारी है, राजधानी पटना समेत सुबे के विभिन्न जिलों में इन दिनों वायरल फ्लू से पीड़ित होकर बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. वायरल फ्लू से पीड़ित बच्चों में 5% बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं, और उनमें निमोनिया की शिकायत देखी जा रही है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

बिहार के बच्चों में बढ़ रहा है वायरल फीवर का प्रकोप, NMCH शिशु रोग विभाग के  84 में 80 बेड फुल, 5% को गंभीर निमोनिया » BeforePrint News | Hyperlocal  News Hindiहालांकि कुशल चिकित्सकों की देखरेख में गंभीर रूप से बीमार बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल  के शिशु रोग विभाग में 80 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें कुछ बच्चे गंभीर निमोनिया  से पीड़ित हैं. उनका नीकु और पीकू में इलाज चल रहा है. अस्पताल के अधीक्षक और शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने इसे वायरल फ्लू बताते हुए लोगों से इससे नहीं घबराने की भी अपील की है.India lost 2 6 lakh children under the age of 5 yrs to pneumonia and  diarrhoea in 2016 says Report - News Nation

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि 95% बच्चे वायरल फ्लू से पीड़ित हैं, जो अगले चार-पांच दिनों में बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे. हालांकि उनका कहना था कि 2 से 5% बच्चे गंभीर निमोनिया से पीड़ित हैं, जिन्हें विशेष चिकित्सा की जरूरत है. अस्पताल अधीक्षक ने शिशु रोग विभाग को सभी संसाधनों से लैस किए जाने की बात दोहराते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार रहने की भी बातें दुहराईं.

Advertisement

NMCH Supretendent Said To Remove From His Post On Seeing Lack Of Oxygen In  Hospital Ann | NMCH में बिगड़ी व्यवस्था! सुप्रिटेंडेंट ने कहा- मुझे पद से  हटा दें, नहीं तो कुछअस्पताल अधीक्षक ने कहा कि शिशु रोग विभाग में कुल 84 बेड उपलब्ध है, जिनमें 80 बच्चों का इलाज चल रहा है. अस्पताल अधीक्षक का कहना था कि एनएमसीएच बिल्डिंग में बच्चों के लिए 42 बेड आरक्षित है, मरीजों की संख्या बढ़ने पर बच्चों को एमसीएच बिल्डिंग में भर्ती किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती निमोनिया से पीड़ित 18 बच्चों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उनका कहना था कि निमोनिया का कोरोना से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.Coronavirus Is COVID19 pneumonia different Jagran Special

अस्पताल अधीक्षक ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने की काफी कम संभावना जताते हुए कहा कि अगर तीसरी लहर आएगी तो उसका प्रभाव पहले और दूसरे लहर की अपेक्षा में काफी कम होगा.  उनका कहना था कि बिहार के 65 फ़ीसदी लोग आईआईजी कोविड-पॉजिटिव हो चुके हैं, ऐसे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का उनपर कोई विशेष असर नहीं होगा.

वहीं अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों ने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना था कि अस्पताल में काफी अच्छा इलाज चल रहा है, और यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उनका कहना था कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बीमार बच्चों की बेहतर देखभाल की जा रही हैBaccho me pneumonia ke lakshan: Pneumonia symptoms in children - बच्‍चे में  निमोनिया के इन लक्षणों को समय पर पहचानना है जरूरी - Navbharat Times

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर ,देशभर में विभिन्न विभागों में सरकारी भर्तियां शुरू

News Times 7

UP में हुआ बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई. हादसे में 2 बच्चों समेत 8की मौत

News Times 7

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे का नया छठ गीत ‘छठ करे आवतानी’ का वीडियो रिलीज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़