News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी और चिराग के मुलाकात के क्या हो सकते है मायने जानिये विशेष :-

तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बिच मुलाकात भले ही रामविलाश पासवान की पुण्यतिथि के आमंत्रण को लेकर हुई ,लेकिन साथ आने के राजनितिक मायने भी दिख रहे है दरसअल पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवानकी पुण्यतिथि पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार 12 सितंबर) के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की.LJP leader Chirag Paswan meets RJD leader Tejashwi Yadav in Patna|बिहार:  क्या तेजस्वी से हाथ मिलाएंगे चिराग पासवान? मुलाकात के बाद लगने लगी अटकलें -  India TV Hindi News

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

इस मीटिंग में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखी और तेजस्वी ने चिराग पासवान को घर के बाहर तक आकर छोड़ा. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि राम विलास पासवान की परिवार के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. तेजस्वी और चिराग दोनों को राजनीति में एक साथ आने की लालू प्रसाद यादव की बात पर तेजस्वी ने इशारों में चिराग को महागठबंधन में आने का ऑफर भी दे दिया. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पहले ही सबकुछ कह दिया है. हालांकि, चिराग पासवान ने बीच में ही टोकते हुए इस न्यौते पर सफाई दे दी.chirag paswan and tejashwi yadav's meeting: Chirag paswan ne Tejashwi Yadav  ko di Ram Vilas Paswan ki barkhi me aane ka nimantran तेजस्वी यादव ने चिराग  पासवान को साथ आने का न्योता,

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बीच में ही रोकते हुए कहा कि तेजस्वी जी को न्योता देने आया हूं. कल दिल्ली में संभवतः लालू जी से मुलाक़ात होगी.उन्हें भी आमंत्रित करूंगा. चिराग ने मीडियाकर्मियों से साफ-साफ कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक मुलाकात नहीं समझा जाए. इस पर आगे बातचीत होगी. चिराग ने कहा कि सीएम  नीतीश कुमार जी के यहां भी समय के लिए नाम लिखवाया है, लेकिन मुख्यमंत्री जी से समय मिलना आसान नहीं है. मेरे लिए तो कुछ खास ही है.

Advertisement

चिराग पासवान से मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर निमंत्रण मिला है. लालू जी की तबीयत ठीक रही तो वो भी शामिल होंगे. रामविलास पासवान और लालू प्रसाद के आपसी अच्छे संबंध रहे हैं. नीतीश कुमार से चिराग पासवान को समय नहीं मिलने पर तेजस्वी ने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए, समय दिया जाना चाहिये.Ljp Chief Chrag Paswan Met Rjd Leader Tejashwi Yadav Invited For Condolence  Meet Of His Father Ramvilas Paswan

 

तेजस्वी और चिराग के राजनीति में साथ आने पर तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने जब इच्छा जाहिर की तब हम क्या कहे (लालू ने कहा था कि तेजस्वी और चिराग साथ आयें). हालांकि तेजस्वी ने इशारों में चिराग को साथ आने का न्योता दिया भी. तेजस्वी ने कहा कि जब लालू प्रसाद ने पहले ही कह दिया है उसके बाद कुछ नही बचता. मैंने पहले ही सब कह दिया है.  हालांकि इसी बीच  चिराग पासवान ने सीधा कहा कि आज राजनीति का सवाल नहीं और इस मुलाकात को की राजनीतिक मुलाकात नहीं समझा जाये. आने वाले दिनों में इस पर बात होगी.  बता दें कि राम विलास पासवान का देहांत पिछले वर्ष 8 अक्टूबर को हुआ था.राबड़ी आवास पहुंचे चिराग पासवान, तेजस्वी यादव से हो रही है मुलाकात - City  Post Live

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पंजाब की मान सरकार ने 1 महीने में 2205 नशा तस्करों को तो 260 बड़े ड्रग डीलर किया गिरफ़्तार

News Times 7

Direct Link से NHAI में इन पदों पर करे आवेदन

News Times 7

बिहार के जीत से खुश ,ओवैसी की नजर यूपी पर राजभर से गले मिले, कियें शिवपाल की तारीफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़