News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब की मान सरकार ने 1 महीने में 2205 नशा तस्करों को तो 260 बड़े ड्रग डीलर किया गिरफ़्तार

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई से अब तक 260 बड़े ड्रग डीलरों सहित 2205 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है. इस समय के दौरान पुलिस की तरफ से कुल 1730 एफआईआर दर्ज की गई हैं जो 145 व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित हैं. आईजीपी हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने पिछले महीने गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 48.95 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने पिछले महीने 99 भगौड़ों और एनडीपीएस मामलों में वांछित अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है.पंजाब में एक माह में 2 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों में 260 बड़े ड्रग डीलर - punjab police arrest 2205 drugs smugglers – News18 हिंदी

नशीले पदार्थों की बरामदगी संबधी मासिक अपडेट्स देते हुए आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने 30 किलोग्राम हेरोइन, 75 किलोग्राम अफीम, 69 किलोग्राम गांजा और 185 क्विंटल भुक्की बरामद की है. इसके इलावा राज्य भर में फार्मा ओपीओएडज़ की 12. 56 लाख गोलियां/ कैप्सूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं.

Advertisement

राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई जा रही है.उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पुलिस ने 329 एफआईआर दर्ज करते 453 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके 8.4 किलो हेरोइन, 10 किलो अफ़ीम, 2 किलो गाँजा और 21 क्विंटल भुक्की बरामद करने के अलावा 10.46 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है.

पंजाब में एक माह में 2 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों में 260 बड़े ड्रग डीलर - punjab police arrest 2205 drugs smugglers – News18 हिंदी

बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला होंगे सम्मानित
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों पर सभी पुलिस जिलों की साप्ताहिक कार्यप्रणाली की समीक्षा की जा रही है. नशा और ड्रग मनी की बरामदगी, केस दर्ज करने, नशों के तस्करों और भगौड़े अपराधियों की गिरफ़्तारियों के आधार पर तीन शीर्ष जिलों का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों सर्वोच्च जिलों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा वर्दी में किसी भी काली भेड़ को बर्दाश्त न करने के निर्देश दिए हैं. आईजीपी ने कहा कि गलत कार्यों में शामिल पाए जाने के उपरांत एक डीएसपी समेत छह ऐसे पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज, 24 घंटे में 25,154 नए मरीज

News Times 7

3 सप्‍ताह में दूसरी बार जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला

News Times 7

दीपिका को ‘राम-लीला’ के सेट पर रोज फूल देते थे रणवीर, ऐसे शुरू हुई लव-स्टोरी…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़