News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को दिया गीता ज्ञान के जरिये संदेश, लोग ले रहे है मजे

राजद परिवार की लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है कभी तेजप्रताप तो कभी तेजस्वी एक दूसरे पर ट्वीट के बाण छोड़ते रहते है तो कभी ऐसा भी होता है की एक दूसरे को ज्ञान देते रहते है अब इसी कड़ी में तेजप्रताप का ज्ञान लोगो के लिए हसी और मजा का कारण बन गया है, तेजप्रताप ने इसके लिए उस प्रसंग का उल्लेख किया है जिसमें कृष्ण द्वारा अर्जुन को युद्ध के मैदान में संदेश दिया जा रहा है. तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो ट्वीट (Tejpratap Yadav Tweet) कर अपने अर्जुन को ज्ञान दिया हैtej pratap yadav on tejashwi yadav: tej pratap ka tejashwi ko smajhate hue  naya tweet kaha ahankar manav ka bada shatru hai : लालू के लाल तेज प्रताप  का नया ट्वीट अब

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

तेजप्रताप द्वारा किये गए ट्वीट को हाल के दिनों में पार्टी में हुए आपसी तकरार से जोड़कर देखा जा रहा है. तेजप्रताप ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए कृष्ण के अर्जुन को संदेश देता हुआ तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि “फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरूष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।” तेजप्रताप ने इसके बाद श्रीकृष्ण के ही संदेश को बताते हुए दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हे अर्जुन, मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन अभ्यास से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

लालू के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया पर दिए संदेश पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पिछले दिनों आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बीच आपसी तकरार में तेजस्वी तक आंच पहुंच चुकी थी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नसीहत देते हुए कहा था कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है और सभी को अनुसाशन में रहना चाहिए. तेजप्रताप हमेशा तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताते हुए संदेश देते रहे हैं, ऐसे में इस संदेश के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.जन्माष्टमी पर 'कृष्ण' ने 'अर्जुन' को दिया गीता का ज्ञान, बोले- पापियों के  संहार के लिए

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जैश प्रमुख मसूद अजहर पर Pak की बड़ी कार्रवाई, जारी किया गिरफ्तारी वारंट…

News Times 7

हरियाणा मे किसानों से MSP विवाद मे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे किया जाम,बातचीत के लिए नहीं आई हरियाणा सरकार

News Times 7

आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर के हड़ताल के समर्थन मे बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने एकजुटता कर किया प्रदर्शन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़