News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिग्विजय सिंह ने नितीश संग मोदी को धोया ,’मोदी ऐसे पुत्र की तरह जो पूर्वजों की संपत्तियां बेचता है

कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने नितीश कुमार सहित प्रधानमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए खूब खरीखोटी सुनाई, पीएम को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि वह ऐसे पुत्र की तरह हैं, जो पूर्वजों की संपत्तियां बेचता है। वहीं नीतीश कुमार के बारे में कहा कि यदि वे ‘पीएम मटेरियल’ हैं तो बिहार में क्या कर रहे हैं?

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सूट-बूट की सरकार है। उसकी नीतियां कारपोरेट घरानों पर आधारित हैं। महंगाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पर संसद में चर्चा करना चाहती थी, लेकिन जनता के विषयों पर केंद्र सरकार बात करना नहीं चाहती। इसलिए पार्टी ने राज्यों में जनता के बीच जाकर अपनी बात कहने का फैसला किया है। Digvijay Commented on PM narendra modi referred him as Satyanashi

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अच्छे पीएम कैसे होंगे, जो देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं? वे उस पुत्र की तरह हैं जो अपने पूर्वजों की संपत्ति बेच देता है। सरकार राष्ट्रीय संपत्ति का निजीकरण कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करेगी। दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को चेताया- सावधान रहें, वरना हम कश्मीर को खो देंगे - digvijay singh warns modi government be careful otherwise we will lose kashmir

Advertisement

बिहार के सीएम को लेकर यह कहा
दिग्विजय सिंह ने जदयू द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने पर ने कहा कि प्रधानमंत्री के मटेरियल अगर नीतीश कुमार होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्यों होते? जेपी विश्वविद्यालय में राम मनोहर लोहिया और जेपी के विचारों को पाठ्यक्रमों से बाहर कर दिया गया है। यह सब काम भाजपा के इशारों पर हो रहा है। नीतीश कुमार ने समाजवाद का साथ छोड़कर भाजपा का हाथ पकड़ा है।Former Chief Minister Digvijay Singh said Article 370 is still there, said a big thing about PM Modi

जगदानंद सिंह के तालिबान वाले बयान का समर्थन
दिग्विजय सिंह ने राजद नेता जगदानंद सिंह के तालिबानी वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये लोग राजनीति के साथ धर्म पर काम करने वाले हैं। जगदानंद सिंह ने आरएसएस के संबंध में कहा है कि भारत में संघ तालिबानी हैं। उनके इस बयान पर सियासत गर्मा गई है। बता दें  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में महंगाई के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह इसी सिलसिले में पटना पहुंचे। Shivraj Is Weak Against Digvijay, Modi Contested From Bhopal Lok Sabh - भाजपा नेता ने शाह को लिखी चिट्ठी, दिग्विजय के सामने शिवराज कमजोर हैं, मोदी को उतारो | Patrika News

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह 24 घंटे में 89,019 नए मरीज जबकि 713 की मौत

News Times 7

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव पर नजर ,दलित समीकरण साधने में जुटे अखिलेश ,प्रमोशन में आरक्षण पर यूटर्न

News Times 7

कर्नाटक चुनाव मे राहुल गांधी का दिखा अलग अंदाज, डिलीवरी बॉय के साथ की स्कूटर की सवारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़