News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर सत्ताधारी दल के नेताओ ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मध्यप्रदेश में 15 घंटे तक बत्ती गुल होने के बाद भाजपा के विधायकों ने ही वहां की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है उन्होंने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,मध्य प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती ने सबको परेशान कर दिया है. किल्लत इतनी बढ़ गयी है कि अब विपक्ष के साथ बीजेपी के विधायक भी सरकार से सवाल कर रहे हैं. कुछ इलाकों में तो 12 से 15 घंटे तक बत्ती गुल रहती है. विधायकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.MP : अघोषित बिजली कटौती पर अपने ही विधायकों के विरोध में घिरी शिवराज सरकार, 15  घंटे तक बत्ती गुल-MP: BJP MLAs wrote a letter to CM Shivraj in protest  against the

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बाद टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने सीएम को लिखा पत्र लिखा है. उन्होंने शिकायत की है कि उनके इलाके में 12 से 15 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है. टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीकमगढ़ और निवाड़ी में बिजली की अघोषित कटौती बंद करने के लिए पत्र लिखा है.Bijli bill ko lekar shivraj sarkar ke khilaf kamalnath ka halla bol: -  Navbharat Times

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

बिजली कटौती बंद करें
राकेश गिरी गोस्वामी ने अपने पत्र में लिखा कि जिला टीकमगढ़ और निवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से बिजली की हर रोज 12 से 15 घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है. साथ ही वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है. इससे क्षेत्रीय किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अघोषित विद्युत कटौती कारण लोगों में भारी आक्रोश है, इसलिए जल्द ही टीकमगढ़ निवाड़ी के ग्रामीण अंचलों में की जा रही अघोषित कटौती बंद करने का कष्ट करेंVOICE OF MP

Advertisement

.कांग्रेस ने भी उठाया मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बिजली की अघोषित कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है. कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने के कगार पर हैं.मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर सामने आ रहा है.सरकार इन सब मामलों से बेखबर बनी हुई हैअघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री भड़के | MP NEWS

कमलनाथ ने कहा
कमलनाथ ने लिखा-हमारी सरकार के समय हमने प्रदेश में कभी बिजली संकट की स्थिति सामने नहीं आने दी और सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को बिजली भी उपलब्ध करायी. आज शिवराज सरकार में जनता बिजली संकट और मनमाने बिजली बिलों से भारी परेशान है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रदेश की जनता को इस बिजली संकट और मनमाने बिजली बिलों से मुक्ति दिलाए. अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. इस मुद्दे पर हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे.Hoshangabad News: अघोषित कटौती से नागरिक परेशान - Naidunia.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना पर भारी पड़ी ,आस्था उगते सूरज को अर्घ देकर संपन्न हुई छठ पूजा

News Times 7

शाहनवाज हुसैन बोले- ‘महागठबंधन डूबता जहाज’ है

News Times 7

सपा सहित सभी विरोधियों को साफ कर भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिखाया दबदबा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़