News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

अब राशन कार्ड होल्डर अगर नहीं है नॉमिनी भी उठा सकता है राशन ,जानिये कैसे जोड़ेंगे नॉमिनी में नाम

राशन कार्ड धारकों को अब राशन उठाना और आसान हो गया अगर कार्ड धारक उपलब्ध नहीं भी हुआ तो आप कार्ड में नॉमिनी जोड़कर राशन उठा सकते है ,जो बुजुर्ग, कुष्ठ रोगी और बच्चे आदि राशन की दुकानों पर जाने में सक्षम नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने इस तरह के राशन कार्ड होल्डर की मदद करने के लिए अनूठे तरीके की व्यवस्था की है

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

One nation, one ration card' scheme: 5 more states join the initiative

सरकार की ओर से एक फॉर्म तैयार किया गया है जिसमें राशन कार्ड धारी द्वारा नॉमिनी बनाया जा सकता है.द‍िल्‍ली सरकार की ओर से जारी क‍िये आदेशों में साफ और स्‍पष्‍ट क‍िया गया है क‍ि राजधानी में ऐसे बुजुर्ग, कुष्‍ठ रोगी और बच्‍चों को अब राशन उपलब्‍ध कराने के ल‍िये सहुल‍ियत दी जाएगी. दिल्‍ली के खाद्य एवं आपूर्ति व‍िभाग की ओर से आदेश जारी कर कहा है क‍ि अब यह सभी राशनकार्ड होल्‍डर जोक‍ि राशन की उच‍ित दर दुकान से राशन लेकर आने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिये नॉम‍िनी बनाने का फैसला क‍िया है.one nation one ration card: One nation, one ration card: Inside food  ministry's ambitious scheme to make ration cards portable - The Economic  Times

Advertisement

व‍िभाग ने कहा है क‍ि जो राशनकार्ड होल्‍डर दुकान पर राशन लेकर आने में सक्षम नहीं है, वह अपना नॉमिनी का चयन कर सकते हैं. इसके ल‍िये व‍िभाग की ओर से जारी क‍िये गये फॉर्म को भरकर जमा करना होगा.

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की ओर से राशन लेने के ल‍िये अब ई-पोओएस यानी इलेक्‍ट्रान‍िक प्‍वाइंट ऑफ सेल स‍िस्‍टम को लागू क‍िया हुआ है. इसके अंतर्गत राशन लाभार्थी को अंगूठे या फ‍िर आंखों की पुतली (आइर‍िश) के जर‍िये वेर‍िफाई कराने के बाद ही राशन द‍िया जाता है. लेक‍िन द‍िल्‍ली में ऐसे बहुत से राशन कार्ड होल्‍डर हैं जो ईपोओएस (EPOS) पर जाने में सक्षम नहीं हैं. इन सभी की परेशान‍ियों को देखते हुये सरकार ने इस संबंध में नॉम‍िनी बनाने का फैसला क‍िया है.Several Delhi govt centres distributing ration to non-card holders run out  of foodgrain | Delhi News

इस बीच देखा जाए तो केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में व्‍यवस्‍था लागू करने के ल‍िये गत 1 फरवरी, 2018 को एक आदेश भी जारी क‍िया था. इस आदेश पत्र के जर‍िये राज्‍यों को न‍िर्देश द‍िये गये थे क‍ि वह इस तरह की व्‍यवस्‍था लागू कर अक्षम लोगों को राशन मुहैया कराने की द‍िशा में काम करें. अब द‍िल्‍ली सरकार की ओर से इस द‍िशा में आदेश जारी कर नॉ‍म‍िनी बनाने की व्‍यवस्‍था का फैसला क‍िया है.

Advertisement

क्‍या-क्‍या आ रही थी समस्‍या
बताया जाता है क‍ि ऐसे लाभार्थियों के सामने आने वाली परेशान‍ियों का समाधान करने के ल‍िये कहा था क‍ि जो व्‍यक्‍त‍िगत रूप से राशन की दुकानों पर जाने में सक्षम नहीं हैं या फ‍िर ज‍िनका बॉयोमेट्रिक व आईर‍िशन वैर‍िफाई ईपोओएस ड‍िवाइस से नहीं हो पा रहा है. उनके ल‍िये नई व्‍यवस्‍था करें.

Delhi में अब राशन कार्ड होल्डर बना सकेंगे नॉमिनी, इसके लिए करने होंगे ये  सभी काम | Delhi Ration card holders will be able to make nominees, for this  all these things

इसके ल‍िये अब न‍ियमानुसार एक नॉम‍िनी न‍ियुक्‍त करने के ल‍िये कहा गया है ज‍िससे क‍ि उनकी जगह पर उनका राशन हर माह नॉम‍िनी की ओर से राशन की दुकान से ल‍िया जा सकेगा. इसके ल‍िये पर‍िवार के सदस्‍य की सदस्‍यता की बाध्‍यता भी न‍िर्धार‍ित की गई है. नॉम‍िनी बनाने के ल‍िये लाभार्थी या उसके पर‍िवार के कुल सदस्‍यों की अधिकतम संख्‍या 4 न‍िर्धार‍ित की गई है.

Advertisement

Will your ration card get cancelled if not used for three months?

कौन-कौन हो सकता है इस सुविधा का पात्र
-व‍िभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक पर‍िवार के सभी सदस्‍यो की आयु 65 साल से अध‍िक या फ‍िर 16 साल से कम होनी चा‍हिए और वो राशन की दुकान पर जाने में सक्षम नहीं हों.

कार्डहोल्‍डर के पर‍िवार के सभी सदस्‍य कुष्‍ठ रोगी हैं या फ‍िर द‍िव्‍यांग, ब‍िस्‍तर पर बीमार या चलने फ‍िरने में परेशानी और बॉयोमेट्र‍िक क्रेंडेंश‍ियल पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की स्‍थ‍ित‍ि में.Maharashtra govt to cancel ration cards that have been inactive since May |  Mumbai news - Hindustan Times

Advertisement

पर‍िवार के वे सभी सदस्‍य ज‍िनके ईपोओएस ड‍िवाइस पर बॉयोमेट्र‍िक वैर‍िफाई कराने में लगातार समस्‍या आ रही हो.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सर्वे का अनुमान नितीश बनाऐंगे सरकार, तेजस्वी की बढी लोकप्रियता

News Times 7

ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुऐ Rahul Roy ,अस्पताल में हुऐ भर्ती

Admin

जबरदस्ती के हनुमान बने चिराग ने पुरे एनडीए के किले मे ही लगा दी आग , अब उनके राम कैसे बचें?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़