News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में हो रहे केंद्र सरकार के एक कार्यक्रम में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गायब , बस BJP वालों को न्योता और उनका ही स्वागत

बिहार के केंद्र सरकार के विकाश कार्यो के उद्घाटन में भाजपा नेताओ ने बिहार के मुखिया नितीश कुमार को नहीं पूछा, आरा शहर में पूर्वी गुमटी पर रोड ओवरब्रिज बनने के बाद शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह  ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी जुड़ेंगे. कार्यक्रम के बाद आरके सिंह आरा जंक्शन पर निर्माणाधीन चार नंबर रेलवे प्लेटफार्म का जायजा लेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर आरा जंक्शन रेलवे परिसर में एनएचएआई की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. हालांकि इस कार्यक्रम से राजनीतिक विवाद भी जुड़ गया है. दरअसल इस कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेताओं को ही आमंत्रित किया गया है जबकि सीएम नीतीश कुमार  सहित जदयू के किसी भी नेता को बुलावा नहीं भेजा गया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

आरा शहर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन शनिवार को होने वाला है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इस कार्यक्रम में जदयू के किसी नेता का जिक्र तक नहीं किया गया है. इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार को भी इस कार्यक्रम से अलग रख दिया गया है. इतना तक कि कार्यक्रम के लिए बनाए गए पोस्टर में भी केवल भाजपा नेताओं का ही जिक्र किया गया है, जिससे सियासत में हलचल पैदा हो गई है

कार्यक्रम पोस्टर में सिर्फ भाजपा नेताओं के नाम
दरअसल इस कार्यक्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ आरके सिंह, राज्य मंत्री डॉ वीके सिंह, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद रेणु देवी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. ये सभी भाजपा के नेता हैं. ऐसे में जदयू नेताओं की नाराजगी दिख रही है.

Advertisement

Bihar: JDU Away From The Inauguration Of ROB In Arrah BJP Leaders Got  Invitation Along With Union Minister Ann | बिहारः ROB के उद्घाटन से JDU को  रखा गया दूर, केंद्रीय मंत्री

जदयू के किसी नेता का जिक्र नहीं, नाराजगी
पूर्वी गुमटी पर ओवरब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री का जिक्र नहीं होने की वजह से जदयू नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नाराजगी जताई है. इसको लेकर जदयू भोजपुर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं लगाई गई है, लेकिन और अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. इसको लेकर हम सभी कार्यक्रता बैठक करेंगे.

 

Advertisement

जदयू नेताओं ने जताया ऐतराज
वहीं जदयू आरा लोकसभा प्रभारी रतिकांत ने कहा कि नीतीश कुमार को विकास कुमार भी कहा जाता है. उनकी वजह से ही आज बिहार में विकास हो रहा है. लेकिन कार्यक्रम में फ़ोटो नहीं देने पर निंदा करता हूं. बता दें कि आउट साइड एरिया में कहीं-कहीं पोस्टर पर जदयू नेताओं का जिक्र किया गया है. लेकिन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जदयू के किसी नेताओं का जिक्र नहींं होने की वजह से नेताओं में नाराजगी बनी हुई है.Bihar News: नितिन गडकरी करेंगे ओवरब्रिज का उद्घाटन, CM नीतीश सहित जदयू  नेताओं को कार्यक्रम से रखा दूर! Nitin Gadkari will inaugurate overbridge  JDU leaders including CM Nitish kept ...

आरावासियों को होगी सहूलियत
इस राजनीतिक विवाद के बावजूद इसके निर्माण से आरा पूर्वी गुमटी पर रोड ओवरब्रिज के बनने से आरा शहर में जाम की समस्या से निदान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा आरा और आसपास के 180 से अधिक पंचायतों के लोगों को इससे राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं बल्कि आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जाने वाले लोगों को भी अब गुमटी पर खड़ा होकर समय बर्बाद नहीं करना होगा. शहर में पूर्वी रेलवे गुमटी के फाटक पर चार जून, 2017 को रेलवे ओवरब्रिज की नींव रखी गई थी. इस ओवरब्रिज से लोगों को रेल फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गयी है.

97 करोड़ रुपये से बना है ओवरब्रिज
दयाल हाई टेक एंड बाबा हंस ज्वाइंट एडवेंचर दिल्ली के सहयोग से आरओबी का निर्माण किया गया है.  इस पुल के निर्माण को 18 महीने की अवधि में बनाने को कहा गया था, लेकिन इसे बनाने में चार साल से अधिक का समय लग गया। पुल की लंबाई 1.6 किमी है. आरओबी के निर्माता कंपनी और एनएचआई के इंजीनियर्स आरा जंक्शन पर उद्घाटन की तैयारियों में सुबह से शनिवार को जुटे दिखे.

Advertisement

बिहार: केंद्र सरकार के कार्यक्रम से CM नीतीश सहित जदयू नेताओं को रखा दूर!  बढ़ा सियासी बवाल - Live News India

शहर की आधी आबादी को फायदा
पूर्वी गुमटी के रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.  खास तौर पर मरीज, शवयात्रा, प्रसव और आपातकालीन सेवाओं के दौरान पूर्वी गुमटी पर फाटक बंद होने से हालात काफी बिगड़ जाती थी. लेकिन ब्रिज के बनने से रेलवे लाइन की दूसरी ओर रहने वाली शहर की आधी आबादी को काफी राहत मिलेगी। शहर के बीच रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने से काफी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.Samadhan Bypass: 9.2 km long road from Beda to Mokar to be built with  122.39 crore, Chief Minister lays foundation stone | समाधान बाइपास: 122.39  करोड़ से बनेगी बेदा से मोकर तक

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

ब‍िहार के गवर्नर फागू चौहान की तबीयत हुई ख़राब , एयर एंबुलेंस से लाया जा गया द‍िल्‍ली

News Times 7

राहुल गांधी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए दिया निर्देश, बिहार चुनाव की तैयारी का दिया यह संदेश…

News Times 7

जिया खान सुसाइड केस में CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया बरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़