News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए एकजुट संगठन और सरकार में समन्वय के प्रयास

आखिरकार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अंतरकलह को ख़त्म करते हुए एकजुट रह कर संगठन और सरकार में समन्वय के प्रयास स्थापित कर रहे है, दोनों नेताओं ने 10 सदस्यीय ‘रणनीतिक नीति समूह’ गठित करने पर सहमति व्यक्त की। यह फैसला शुक्रवार सुबह लिया गया, जब सिद्धू ने कुलजीत नागरा और परगट सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पंजाब से जुड़े मुद्दों और पार्टी-सरकार के बीच तालमेल को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की।Captain Amarinder singh and Navjot singh sidhu once again face to face on  Pakistan

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस समूह में नवजोत सिद्धू, पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, परगट सिंह, संगत सिंह गिलजियान व पवन गोयल के अलावा स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यह समूह जरूरत पड़ने पर अन्य मंत्रियों, विशेषज्ञों आदि के परामर्श से साप्ताहिक बैठकें करेगा। हालांकि इससे पहले यह समूह राज्य सरकार के विभिन्न कदमों की प्रगति पर चर्चा और उनकी समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के सुझाव भी देगा।सिद्धू पर बरसे सीएम अमरिंदर सिंह, कहा- 'मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, जमानत जब्त  हो जाएगी' - News Nation

कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में हर रोज करेंगे बैठकें
एक अन्य फैसले में कैप्टन ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को पंजाब कांग्रेस भवन में रोजाना बारी-बारी से, विधायकों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने का काम भी सौंपा ताकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके और किसी भी शिकायत का समाधान किया जा सके।

Advertisement

एक-एक मंत्री सोमवार से 3 घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक) के लिए कांग्रेस भवन में उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक होगी। उन्होंने कहा कि इससे 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए उनकी सरकार और पार्टी के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी।Navjot Singh Sidhu: सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान, क्या खत्म हुआ अमरिंदर  से घमासान? Sonia announces navjot singh sidhu will be Punjab congress  chief, fight with Amrindar over?

असर दिखा गई हरीश रावत की घुड़की
शुक्रवार को सिद्धू का कैप्टन से जाकर मिलना और 10 सदस्यीय रणनीतिक नीति समूह का हिस्सा बनने पर सहमति जताने को पार्टी हाईकमान और हरीश रावत की घुड़की के असर के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अपने साथ कार्यकारी अध्यक्षों और महासचिव परगट सिंह को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।

प्रदेश प्रधान बनने के बाद सिद्धू की कैप्टन से यह दूसरी मुलाकात है। दरअसल पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और कैप्टन के बीच विवाद खत्म न होने के कारण हाईकमान ने बीते सप्ताह हरीश रावत को एक बार फिर यह मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद हरीश रावत ने सिद्धू और कैप्टन से बारी-बारी फोन पर बातचीत की और हाईकमान के सख्त रवैये की जानकारी भी दे दी। रावत के अनुसार, उन्होंने दोनों नेताओं से कहा है कि हाईकमान अगर पावर दे सकता है तो पावर का बंटवारा भी कर सकता है। Punjab CM Capt Amarinder Singh on Navjot Singh Sidhu

Advertisement

रावत ने सिद्धू को यह सख्त हिदायत भी दी कि वे अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी से बचें और मुख्यमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाते हुए काम करें। वहीं, रावत ने कैप्टन से कहा था कि वे सिद्धू की बयानबाजी पर कोई प्रतिक्रिया न दें और विवाद को शांति से हल करने का प्रयास करें। Punjab congress crisis Captain Amarinder Singh is not Congress he lies  every day Navjot Singh Sidhu exclusive interview - कैप्टन अमरिंदर सिंह  कांग्रेस नहीं हैं, रोज झूठ बोलते हैं...पंजाब ...

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में डीएलएड के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर ,जानिये क्या

News Times 7

जदयू के अशोक चौधरी और निरज कुमार की नितीश कैबिनेट से छुट्टी

News Times 7

बिहार में वायरल फीवर का कहर – शिशु रोग विभाग के 84 में 80 बेड फुल, 5% को गंभीर निमोनिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़