News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

भाजपा ने MCD Election से पहले 200 करोड़ के Novelty Cinema को 34 करोड़ में बेचने की तैयारी की

दिल्ली MCD को पूरी तरीके से कंगाल कर चुकी भाजपा अब 200 करोड़ के Novelty Cinema को 34 करोड़ में बेचने की तैयारी की है इस के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय का घेराव किया। ‘आप’ के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा जानती है कि आगामी एमसीडी चुनाव 2022  में उसकी बुरी तरह से हार होने वाली है. इसलिए वह एमसीडी की प्रॉपर्टी बेच कर अपनी जेब भरना चाहती है.दिल्ली की जनता चाहती है कि जैसे राज्य में अरविंद केजरीवाल की सरकार लाई है. वैसे ही एमसीडी में भी ‘आप’ की सरकार लाएगी. विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार ने जैसे बिजली-पानी की सुविधा देने काम किया है. वैसे ही एमसीडी में भी सुविधाएं दें.MCD Election से पहले 200 करोड़ के Novelty Cinema को 34 करोड़ में बेचने की तैयारी, जान‍िये पूरा मामला | AAP alleged North MCD selling 200 crore novelty cinema for 34 crore– News18 Hindi

नार्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा, एमसीडी में घोटाले पर घोटाले करती आई है और अब एमसीडी को पूरी तरह से दिवालिया बना दिया है. वहीं, ईस्ट एमसीडी नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि आगामी एमसीडी चुनाव में अपनी हार निश्चित मान चुकी भाजपा ने अपनी जेब भरने के लिए 200 करोड़ रुपए के नॉवेल्टी सिनेमा को मात्र 34 करोड़ रुपए में बेच दिया.

पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा दिल्ली में एमसीडी चला रही है. इनका शासन इतना बुरा है कि पिछले 15 सालों में ये अपनी आमदनी का इतना स्रोत भी नहीं बना पाए कि वो यहां के कार्यक्रमों को चला सकें. कूड़े के ढेरों को उठा सकें. भ्रष्टाचार करने की जरूरत न पड़े, ऐसा कुछ कर सकें. इनके स्कूलों की हालत बहुत खराब है.

Advertisement

इनके अस्पतालों की हालत खराब है. पूरी दिल्ली यह सब देख रही है. अब हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इनके पास जितनी भी जमीन बची पड़ी है, वो चाहते हैं कि अगली बार एमसीडी का चुना हो और उसमें उनकी हार हो, इससे पहले यह सारी की सारी प्रॉपर्टी बेच डालें.Delhi MCD Election 2021 Results Highlights: AAP wins 4 seats, Manish Sisodia says result message to BJP for 2022 - India Today

कोंडली से ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर उनको बर्बाद करने का काम किया है. इन्होंने पिछले 15 सालों में सिर्फ चोरी की है. इसके अलावा कुछ नहीं किया है.

साउथ एमसीडी के नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि आज एमसीडी का यह हाल है कि जब एक बेटा, अपने घर की जमीन बेचता है, तो वह नालायक होता है, क्योंकि वह कोई काम-धंधा नहीं करता है और वह घर में ही पड़ा रहता है. यही हालत भाजपा का है कि उसने एमसीडी की जमीन को बेचना शुरू कर दिया है.आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बाद झुकी भाजपा, वापस लिया टैक्स का प्रस्ताव

Advertisement

इसके अलावा, ईस्ट एमसीडी के एलओपी मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा पिछले 15 सालों से एमसीडी के अंदर बैठी है और लगातार भ्रष्टाचार करती जा रही है. आज एमसीडी ने इस कगार पर आ गई है कि उस पर करोड़ों रुपए का कर्ज हो गया है.कर्मचारियों की तनख्वाह और एरियर्स समेत तमाम पैसा बकाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसी तरह का काम ईस्ट एमसीडी में किया. कूड़ा उठाने का काम 70 करोड़ रुपए में जो ईडीएमसी सालाना करती थी, उसको 250 करोड़ रुपए में एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया है.दिल्ली में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड विंग ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव - Lok Saakshya

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मॉनसून में इस बार जरूरत से ज्‍यादा हो रही बारिश ,सामान्‍य जनजीवन हुआ अस्‍त-व्‍यस्‍त

News Times 7

शराबबंदी कानून के बाद भी नितीश के बिहार मे जहरीले शराब से छपरा मे हुई 25 की मौत, सरकार मौन

News Times 7

बिहार पंचायत चुनाव में अब तक भोजपुर के पिरो में 5 मुखिया प्रत्याशियों के परिणाम की घोषणा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़