News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पुतिन के सेना में भर्ती के आदेश के बाद रूस में देश छोड़ने की लगी होड़, नहीं मिल रहा फ्लाइट टिकट

मास्को. पुतिन द्वारा तत्काल लामबंदी के आदेश के बाद से रूस के बाहर जाने वाली फ्लाइट की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन के संबोधन के बाद लोगों में ऐसी आशंका बैठ गई कि सेना में भर्ती किये जाने की उम्र के नौजवानों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने साफ किया कि आंशिक लामबंदी का यह आदेश सिर्फ उन पर लागू होगा जो पहले सेना में कार्य कर चुके हैं.

लोगों से धैर्य रखने की अपील
आदेश पारित होने के बाद लोगों में देश छोड़ने की मची होड़ के बीच अधिकारियों ने नागरिकों से धैर्य रखने की अपील की है. रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन लोगों के लिए सीमाएं बंद कर दी जाएंगी जो लामबंदी के आदेश के अधीन हैं. आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन ने एक आदेश में तीन लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने के आदेश दिए हैं. इन रिजर्व बलों में सेना में पहले से कार्य चुके लोग ही शामिल किये जाएंगे.जब पुतिन के सामने लड़खड़ाने लगी रूसी ख़ुफ़िया एजेंसी के चीफ़ की ज़ुबान -  BBC News हिंदी

टिकट हुई सोल्ड आउट, पांच गुना बढ़ा किराया 
रूस से तुर्की और आर्मेनिया जाने वाले नागरिकों के लिए वीजा की कोई जरूरत नहीं होती है. ऐसे में दोनों देशों के लिए जाने वाली सभी एयरलाइंस की टिकट बिक चुकी हैं. रूस की सबसे लोकप्रिय फ्लाइट-बुकिंग साइट एविया सेल्स के डेटा के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस की मॉस्को से इस्तांबुल के लिए सभी उड़ानें रविवार तक बुक या अनुपलब्ध थीं. फ्लाइट के सोल्ड आउट होने के साथ ही इनके किरायों में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है. गूगल फ्लाइट्स के डेटा से पता चलता है कि तुर्की के लिए एकतरफा किराया लगभग 70,000 रूबल ($ 1,150) तक बढ़ गया है जबकि एक सप्ताह पहले यह 22,000 रूबल से थोड़ा अधिक था.Vladimir Putin signs decree to increase size of Russian armed forces as the  war in Ukraine enters its seventh month: व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सशस्त्र  बलों के आकार को बढ़ाने के लिए

Advertisement

साथ ही स्टॉपओवर वाली कुछ उड़ान, जिनमें जॉर्जिया की राजधानी मास्को से त्बिलिसी तक जाने वाले फ्लाइट भी सोल्ड आउट चल रही हैं, जबकि दुबई के लिए सबसे सस्ती उड़ानों की लागत पहले के मुकाबले पांच गुना अधिक होकर 300,000 रूबल ($ 5,000) हो गई है.

Advertisement

Related posts

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे का नया छठ गीत ‘छठ करे आवतानी’ का वीडियो रिलीज

News Times 7

अमेजन प्राइम पर लॉंच हुई राजनीति का तांडव, सैफ और डिंपल कपाड़िया की नई वेब सीरीज

News Times 7

दिल्ली -जेएनयू बना युद्ध का अखाड़ा, एबीवीपी और वामपंथी छात्र दलों के बीच जम के मारपीट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़