News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

दुनिया के 15 देशों के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी होगी आयोजित जानिये कहाँ

दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 देशों के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित होगी कोरोना महामारी  के चलते पुलिस एवं कानून प्रवर्तन एजेन्सियों की भूमिका पूरी तरह बदल गई है. महामारी की शुरूआत के बाद से भारतीय पुलिस (Indian Police) एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल अपने आप में जरूरी बदलाव लाए हैं ताकि वे समय की मांग को ध्यान में रखते हुए अपना कर्तव्य निभा सकें. राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैM16 rifle - Wikipedia

महामारी के बाद नए दौर के संगठित अपराध का चलन तेज़ी से बढ़ा है. ऐसे में पुलिस के सामने साइबर सिक्योरिटी एवं निगरानी को लेकर नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, क्योंकि आधुनिक हथियार अपराधियों और आतंकियों के पहुंच में हैंWeapon - Wikipedia

इस तरह की चुनौतियां देश की भीतरी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं. इसी के मद्देनज़र छठा अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो आधुनिक शस्त्र, तकनीकें एवं उपकरण पेश करने जा रहा है, जो आज भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जरूरी हैं.

Advertisement

 

15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि में इनोवेशन्स पेश करेंगी, जिन्हें 2000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2021 (International Police Expo 2021) का आयोजन नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स द्वारा, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 18-19 अगस्त 2021 को किया जाएगाFirearm - Wikipedia

नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस की भूमिका भी बदल गई
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण केन्द्रों के बारे में बात करते हुए मुकेश खारिया, आयोजनकर्ता, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया की ज़िम्मेदारी तथा नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए, पुलिस की भूमिका भी बदल गई है. आज हमें कानून प्रवर्तन एवं भीतरी सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं नए इनोवेशन्स की ज़रूरत है.

Advertisement

http://आप हमारे फेसबुक पेज को लिखे और सेयर जरूर करे https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/?ref=pages_you_manageबल्गेरियाई कंपनी आर्सेनल से असॉल्ट राइफल एआर-एम 5 एफटीबी

हमें विश्वास है कि इंटरनेशन पुलिस एक्सपो का छठा संस्करण भारतीय पुलिस (Indian Police) एवं सम्बद्ध बलों के लिए मददगार साबित होगा और दर्शाएगा कि किस तरह आधुनिक तकनीक के द्वारा भारत को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है. नए रूझानों और नए इनोवेशन्स को समझने के कारण बहुत छोटी सी समय अवधि में, इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो सुरक्षा उद्योग में बेहद लोकप्रिय हो गया है.

मातृभूमि की सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने को तैयार है पुलिस एक्सपो
सशक्त आपदा प्रबन्धन प्रणाली के साथ-साथ पुलिस के आधुनिकीकरण एवं भीतरी सुरक्षा प्रणाली के सशक्तीकरण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान देते हुए इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो- देश की पुलिस, नागरिक सुरक्षा, मातृभूमि की सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए तैयार है.

Advertisement

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस के अधिकारी भीतरी सुरक्षा एवं अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फोरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा करेंगे6 things to know before you buy an AR pistol | Rainier Arms Blog

स्मार्ट पुलिसिंग के ढेरों अवसर पेश करेगा एक्सपो
एक्सपो इस क्षेत्र में घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई साझेदारियों को भी प्रोत्साहित करेगा तथा स्मार्ट पुलिसिंग के ढेरों अवसर पेश करेगा. एक्सपो सुरक्षा उद्योग को दुनिया भर के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, विचारकों, विश्वस्तरीय तकनीकी प्लेयर्स एवं प्रख्यात निर्माताओं के साथ जोड़ेगा.

यह मुख्य फैसला लेने वाले अधिकारियों को विभिन्न खतरों को पहचानने, अपराध से निपटने, मामलों की जांच एवं समय पर समाधान में सक्षम बनाएगा. उन्हें अपने बलों की सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं कल्याण के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा.

Advertisement

सशक्त आपदा प्रबन्धन प्रणाली के साथ-साथ पुलिस के आधुनिकीकरण एवं भीतरी सुरक्षा प्रणाली के सशक्तीकरण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान देते हुए इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो- देश की पुलिस, नागरिक सुरक्षा, मातृभूमि की सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए तैयार है7 Reasons Why Owning An AR-15 Pistol Is Totally Worth It | AR-15 Nerd

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस के अधिकारी भीतरी सुरक्षा एवं अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फोरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा करेंगे.

एक्सपो इस क्षेत्र में घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई साझेदारियों को भी प्रोत्साहित करेगा तथा स्मार्ट पुलिसिंग के ढेरों अवसर पेश करेगा. एक्सपो सुरक्षा उद्योग को दुनिया भर के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, विचारकों, विश्वस्तरीय तकनीकी प्लेयर्स एवं प्रख्यात निर्माताओं के साथ जोड़ेगा.हथियार और शिकार हथियार शिकार प्रतिभागियों। शिकार और मत्स्य पालन के लिए माल  और सेवाओं की प्रदर्शनी "शिकार और मछली पकड़ना

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार का ऐलान -2 महीने तक मुफ्त में देंगे राशन और हर आटो टैक्सी वालों को 5-5हजार रूपयें

News Times 7

दो बच्चों की मां को 16 साल की लड़की से हुआ प्यार किया समलैंगिक विवाह ,जानिये कहा

News Times 7

तमिलनाडु में पर्यटक बस के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 8 की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़