News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बुझ सकती है लालू की लालटेन, तेजप्रताप और तेजस्वी आमने सामने

लालू परिवार की लड़ाई अब खुल के सामने आ गई है ,मसला पार्टी के पोस्टर्स में जगह पाने से जुड़ा है. दरअसल, रविवार को पटना में छात्र आरजेडी का कार्यक्रम था, जिसको लेकर पटना में पार्टी के ऑफिस के बाहर बड़ा पोस्टर लगा था. इस पोस्टर पर तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी, लेकिन अपने माता-पिता यानी लालू-राबड़ी के साथ तेजप्रताप यादव थे, तेजप्रताप के पोस्टर पर बीती रात पोती गयी कालिख, तेजस्वी को नहीं मिली थी जगहऐसे में कार्यक्रम खत्म होते ही देर रात जो पार्टी आफिस के बाहर पोस्टर लगा था, उसे उतार दिया गया. पोस्टर पर लगे छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्‍वीर पर भी कालिख पोत दी गई. आकाश यादव को तेजप्रताप का करीबी माना जाता है.

https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/?ref=pages_you_manage  आप हमारे फेसबुक पेज को लिखे शेयर करे RJD Poster Controversy: Tej Pratap's poster was soot in the night and in the morning, only Tejashwi, Lalu and Rabri on the new one

इसके बाद आनन-फानन में रातों-रात ही तेजप्रताप यादव की तस्वीर वाले छात्र आरजेडी के पोस्टर को बदल दिया गया और सोमवार को जो नया पोस्टर लगा उसमें से तेजप्रताप यादव नदारद हैं. रविवार के पोस्टर में जहां तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी तो वहीं नए पोस्टर में तेजप्रताप मीसिंग हैं. दोनों भाइयों के एक-दूसरे के पोस्टर में शामिल नहीं करने पर मनमुटाव जैसी बातों का बाजार गर्म है. इससे पहले तेजस्वी यादव के पोस्टर में भी तेजप्रताप को जगह नहीं मिली थी, ऐसे में मनमुटाव की बातों से इनकार नहीं किया जा सकता है.तेजप्रताप द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी को जगह नहीं मिलने को पहले के पोस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है.RJD में बवाल...रात में पोती कालिख और सुबह उतारे तेजप्रताप के पोस्टर, नए में तेजस्‍वी को मिली जगह - tej pratap s poster was removed till morning and soot in the night |

Advertisement

राजद के कुछ नेताओं ने दबी जुबान में बताया कि इससे पहले राजद के बड़े कार्यक्रमों और चुनाव के दौरान लगाए गए पोस्टर में तेजप्रताप यादव को भी शामिल नहीं किया गया था. पोस्टर में शामिल नहीं करने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यह अंदरूनी नाराजगी का नतीजा है. हांलाकि, इस मसले पर जब रविवार को तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा गया था तो उनका कहना था कि तेजस्वी मेरा अर्जुन है जो मेरे दिल में है और वो बिहार का सीएम है. उन्होंने इस मसले पर सवाल करने से मीडियाकर्मियों को ही मसाला खोजने वाला मुद्दा करार दिया था.कल तेजस्वी को poster से किया गया था गायब, अब छात्र राजद के प्रदेश

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अपनी दूसरी पत्नी से लेंगे तलाक

News Times 7

झारखंड में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल

News Times 7

Train: भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के बीच स्‍पेशल ट्रेन सेवा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़