News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी करेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात ,साथ ही विपक्ष के कई नेता रहेंगे मौजूद

जातिगत समीकरण का मामला बिहार के सदन से होकर अब मुलाकातों तक पहुंच गया है इस समीकरण पर एक विचार को रखने के लिए आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात करेंगे, जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से समय मांगा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुलाकात का समय दे दिया है. करीब 1 बजे होने वाली इस मीटिंग में तेजस्वी के साथ कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और लेफ्ट के नेता भी साथ रहेंगे.रूपेश हत्याकांड में सरकार की मिलीभगत, नीतीश कुमार से संभल नहीं रहा बिहार', राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी | Tejashwi yadav reached bihar on the issue ... दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार फिर मांग की कि बिहार में राज्‍य सरकार के खर्च पर जातीय जनगणना कराई जाए. उन्होंने कहा कि  जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल बनाएं.

tejashwi yadav appeal nitish kumar: Tejashwi Yadav ne CM Nitish se ki jatiya jangadna ke liye samiti gathan ki mang : तेजस्वी बोले जातीय जनगणना के लिए नीतीश कुमार की अध्यक्षता में

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधानसभा की एक कमेटी बने और जातिगत आधार पर जनगणना के लिए प्रधानमंत्री से कमेटी बात करे. यदि केंद्र सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सभी दलों ने जातिगत जनगणना को सदन से पारित किया था. अगर मुख्यमंत्री इसके हिमायती हैं तो हमारा साथ दें.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने बताया कि विपक्ष के सभी दलों ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है. शुक्रवार को 1 बजे मुख्यमंत्री ने मुलाकात का समय दिया गया है. हम मांग करेंगे की विधानसभा की एक कमिटी बनाई जाय और पीएम से मिलने का समय मांगा जाय. अगर मुख्यमंत्री इसपर तैयार नहीं होंगे तो दूसरा प्रस्ताव है. जैसे कर्नाटक सरकार ने अपने खर्च पर जनगणना कराया था वैसे ही मुख्यमंत्री बिहार में भी कराएं.

tejashwi yadav: तेजस्वी यादव ने 'अभिभावक नीतीश कुमार' को दी जन्मदिन की बधाई, मांगीं 7 करोड़ नौकरियां - tejashvi yadav wishes nitish kumar on his birthday, demands 7 crore jobs for bihar ...

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उन्‍हें सदन में प्रस्ताव लाने से बार-बार रोका जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि सीएम नीतीश दुविधा से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. भाजपा इस सदन से सर्वसम्मति से प्रस्‍ताव पास कर चुकी है. केंद्र में भाजपा की सरकार है, इसलिए वह मना कर दे रही है.

Advertisement

 

राजद नेता ने कहा कि उन्‍होंने प्रस्‍ताव दिया है कि एक कमेटी बने जिसका नेतृत्व खुद सीएम नीतीश करें. यह कमेटी पीएम मोदी से समय लेकर उनसे मिले. उनके सामने हम अपनी मांग को रखें. राजद नेता ने बताया कि विपक्ष के नेताओं से एक बार फिर उनकी बैठक होने वाली है. बैठक में यही फैसला लेना चाहेंगे कि सीएम से मिलकर इस पर सर्वसम्मति बनाई जाए.Bihar News; Leader of Opposition Tejashwi Yadav will meet the Chief Minister NItish Kumar on the question of caste census | केंद्र नहीं माने तो कर्नाटक की तरह राज्य के खर्चे से

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में हमने भरसक कोशिश कर ली. इसके बाद भी हमें प्रस्ताव लाने नहीं दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि हमने विपक्ष के सभी नेताओं से बातचीत के बाद तय किया है. हम यह प्रस्ताव देना चाहते हैं कि जब बिहार विधानसभा दो बार पारित कर चुका है तो अब हम इस काम को अंतिम मंजिल तक पहुंचाएंगे. यह जिन कारणों से नहीं हो पा रहा है या केंद्र सरकार ने किन कारणों से मना किया है इस पर विचार हो.

Advertisement

Bihar CM Nitish Kumar Attacks RJD Leader Tejashwi Yadav In Assembly | सदन में तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार बोले- 'बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है'

तेजस्वी ने कहा कि राजद और खासकर लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे को शुरू से उठाते रहे हैं. जब सीएम नीतीश को भी इस पर एतराज नहीं है तो हम उनसे यह कहना चाहते हैं कि आप पीएम मोदी से मिलने का समय लीजिए. इस प्रतिनिधिमंडल में राजद समेत हर दल के सदस्य शामिल हों. प्रधानमंत्री से मिलकर मांग की जाए कि जनगणना में जो भी जातियां छूट गई हैं उन्हें शामिल किया जाए.राजद नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा OBC और EWS को मेडिकल कोर्सेज़ में दिए गए आरक्षण पर सिर्फ ढिंढोरा पीटने का काम करती है. पहले यह बीजेपी साशित राज्यों में तो इसे लागू करे. ये लोग शुरू से आरक्षण के विरोधी रहे हैंCM नीतीश ने तेजस्वी को कहा बच्चा, जवाब में तेजस्वी ने कर डाले धड़ाधड़ ट्वीट - cm-nitish-kumar-said-that-tejaswi-is-a-child

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रीलंका ने हाथ आया मौका गंवाया ,World Cup में खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता, 3 मैच तक करना पड़ा इंंतजार

News Times 7

भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास मिले 4 बम, पूरे इलाके में दहशत माहौल

News Times 7

नीतीश कुमार गुरुवार की शाम करेंगें अपने मंत्रिमंडल का विस्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़