News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

सस्ते दरों में अब मिलेगा एसी कोच में सफर का मजा ,रेलवे ला रही है कोच में ज्यादा सीटें और कम किराया

भारतीय रेलवे अब सस्ते दरों में एसी कोच में सफर कराने जा रहा है, रेलवे अपने बहुप्रतीक्षित एसी इकोनॉमी क्‍लास कोच को पटरी पर उतारने के लिए तैयार है. रेलवे की ओर से ऐसे 27 एसी इकोनॉमी क्‍लास कोच बनाकर तैयार किए गए हैं. अब इन्‍हें विभिन्‍न जोन में बांटने का काम किया जाएगा.
यात्री अब कम किराए में AC-3 कोच में कर सकेंगे सफर | Lenden news
जानकारी के मुताबिक इन 27 नए एसी इकोनॉमी कोच को दुरंतो ट्रेन और देश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए चलने वाली कई अन्‍य ट्रेनों में लगाया जाएगा. इन कोच में 72 की जगह 83 बर्थ होंगी. रेलवे इस समय इन कोच में सफर के लिए यात्री किराया तय कर रहा है. यह लंबी दूरी के लिए एसी सफर का अच्‍छा विकल्‍प होंगे.यात्री अब कम किराए में AC-3 कोच में कर सकेंगे सफर | Lenden news

इन कोच का किराया तय करने के लिए रेलवे यह भी बात ध्‍यान में रख रहा है कि यह उन लोगों की पहुंच में भी हो, जो स्‍लीपर क्‍लास में सफर करते हैं. यह भी ध्‍यान रखा जा रहा है कि इनका किराया एसी थ्री टियर कोच के आसपास ही हो. अफसरों के मुताबिक इस मुद्दे पर मई से मामला अटका है. अब रेल मंत्रालय इन कोच के किराये को लेकर जल्‍द ही फैसला ले सकता है.ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, थर्ड AC से भी सस्ते में करें एसी कोच  में सफर | Indian Railways may offer 'Economy AC' coaches that'll be cheaper  than 3AC -

इसकी डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि ये स्‍लीपर कोच से बेहतर और एसी कोच की तरह ही रहें. साथ ही इसमें अधिक बर्थ के लिए अतिरिक्‍त जगह हो. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि रेलवे बोर्ड की अगली बैठक में इन कोच का किराया तय कर लिया जाएगा.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

अंतिम चरण के चुनाव मे नितीश -भाजपा के मंञीयो के साख दाव पर

News Times 7

मौसम का बदला मिजाज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के अनुमान ,जानिए के किन राज्यों में होगा असर

News Times 7

कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन सकते है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत :सूत्र

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़