News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

15 अगस्त से पहले पाकिस्तान वेस्ड आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहलाने की रच सकते है साजिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 15 अगस्त से पहले दहलाने की साजिश फिर रची जा सकती है, इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक ‘ड्रोन जेहाद’ कर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है. 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान वेस्ड आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहला सकते हैं. 5 अगस्त के दिन राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का बढ़ा खतरा बताया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थी. ऐसे में इस दिन ही आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.
आया 15 अगस्त- क्या कहने लाल किला के कवि सम्मेलन के | Independence day: Kavi  Sammelan of Lal Qila has special significance - Hindi Oneindia
अलर्ट के मुताबिक, देश के बड़े पब्लिक फिगर आतंकियों के निशाने पर हैं. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि एन्टी सोशल एलीमेंट और आतंकी या स्लीपर सेल कोविड को बहाना बना कर देश के माहौल को भी खराब करने की फिराक में हैं. बता दें कि इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की तमाम यूनिट्स को सतर्क किया गया है. खासकर 15 अगस्त के मद्देनजर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेंट्रल एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की कई अहम मीटिंग्स भी हुई है.15 अगस्त पर दिल्ली को दहलाने की फिराक में आतंकी, बढ़ाई गई सुरक्षा - terror -in-delhi-on-august-15-to-shock-delhi

बता दें कि ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग भी दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को दी गई है. इसमें सॉफ्ट kill व हार्ड kill ट्रेनिंग शामिल है. इस ट्रेनिंग में बताया गया है कि अगर कोई संदिग्ध ड्रोन दिल्ली या उसकी सीमा पर नजर आएगा तो उसे जाम करना है या फिर उसे उड़ा देना है. More checkpoints will help police enforce lockdown - The Hinduड्रोन जिहाद के खतरे के मद्देनजर नजर इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां पुलिस फोर्स या कोई दूसरी एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी अगर लाइसेंसी ड्रोन उड़ाएगी तो उसे भी इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर के इस कंट्रोल रूम से अनुमति लेना आवश्यक होगा. Delhi on high alert after terror threatइस बार 4 एन्टी ड्रोन सिस्टम भी लाल किले पर लगाए जा रहे हैं, जो पिछले साल 2 थे. लाल किले की सुरक्षा और देश के गणमान्य अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 330 विशेष और अत्याधुनिक हाई रिजोलुशन कैमरे भी लाल किला के अंदर बाहर लगाए जा रहे हैं !Chennai cops intensify lockdown measures, seize vehicles of those roaming  for non-essential work- The New Indian Express

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

भोजपुर-वीर कुंवर सिंह को जो इज्जत इतिहासकारों ने नहीं दिया, आज वो इज्जत बिहार के लोगों ने तिरंगे के साथ दिया है.

News Times 7

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी

News Times 7

हसाते -हसाते रुला गए राजू श्रीवास्तव ,अलविदा राजू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़