News Times 7
खेलब्रे़किंग न्यूज़

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 5 टी-20 की सीरीज में राहुल जीरो पर आउट

लोकेश राहुल का टी-20 में खराब फॉर्म जारी है। पिछले 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया और तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया है। कोहली ने उन्हें चैम्पियन प्लेयर बताते हुए कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते रहेंगे।IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत से जले माइकल वॉन का बड़ा बयान, कहा- मेरी वजह  से मिली कामयाबी | ind vs eng michael vaughan tries to take the credit for

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज के पहले मैच में राहुल ने एक ही रन बनाया था। इसके बाद वे लगातार दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके हैं। इसको लेकर क्रिकेट जगत में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी राहुल जीरो पर आउट हुए थे।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल फिर हुए शर्मसार, सुनहरे टी20 करियर में  लग गया दाग | India vs England KL Rahul scores 3rd duck in 4 innings| TV9  Bharatvarsh

राहुल टीम इंडिया के बेस्ट प्लेयर
इंग्लैंड ने मंगलवार को भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ‘वह (लोकेश राहुल) चैम्पियन प्लेयर है। वह हमारे उन बेस्ट प्लेयर्स में से एक है, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं। इस फॉर्मेट (टी-20) में 5-6 बॉल ही अहम होती हैं।LIVE IND vs ENG 2nd T20/ भारत का स्कोर 50 के पार, इंग्लैंड क

Advertisement

इंग्लिश बॉलर्स ने रफ्तार के साथ सही लाइन पर बॉलिंग की: कोहली
कोहली ने तीसरे टी-20 में 46 बॉल पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने कहा कि नई बॉल से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रफ्तार के साथ सही लाइन पर बॉलिंग की। उनकी लेंथ भी अच्छी थी। इस कारण वे ज्यादा सफल रहे। हमें एक और अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी। यदि ऐसा होता तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे।

हार्दिक पंड्या को बॉलिंग में बड़ी जिम्मेदारी देना चाह रहे
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी सीरीज में खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने 3 मैच की 2 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। सीरीज के 3 टी-20 में उन्होंने 9 ओवर बॉलिंग की, जिसमें उन्होंने 68 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। इसको लेकर कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजी के साथ पंड्या को एक और बड़ी जिम्मेदारी देना चाह रहे हैं। बल्लेबाजी में वह जो धमाल कर सकता है, उसे भी हम सभी जानते हैं।Bcci Announced Indian Team For England T20 Series Suryakumar Yadav And  Ishan Kishan Got Place | IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए  हुआ टीम इंडिया का एलान, सूर्यकमार

टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज में इंग्लैंड टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा मैच मंगलवार को हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली।IND vs ENG: टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव, ईशान  किशन और राहुल तेवतिया को पहली बार मौका मिला, भुवनेश्वर की वापसी - ExcelNews  - Aapka ...

Advertisement

सीरीज में राहुल से ज्यादा रन सुंदर और अक्षर ने बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लोकेश राहुल से ज्यादा रन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने बनाए। सुंदर को एक ही पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने नाबाद 3 रन बनाए। वहीं, अक्षर ने भी एक ही मैच खेला और उसमें 7 रन बनाए।

राहुल टी-20 में 2 शतक लगा चुके
राहुल ने अब तक 48 इंटरनेशनल टी-20 खेले, जिसमें 40.60 की औसत से 1543 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 110 रन का है। राहुल ने अब तक 12 फिफ्टी लगाई हैं। उनके नाम 63 छक्के और 136 चौके दर्ज हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

वन नेशन वन राशन कार्ड का हिस्सा, मेरा राशन एप सरकार ने किया लॉन्च

News Times 7

महाराष्ट्र मे हुए नये उथलपुथल पर संजय राउत का बयान ,कहा जल्द मिल सकता हैं महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री

News Times 7

टेरर मॉड्यूल मामले में पीएफआई संरक्षक अतहर परवेज के घर एनआईए की छापेमारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़