मुंबई में भारी बारिश ने एक बार फिर मायानगरी को जलसैलाब में तब्दील कर दिया है. मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया है. बारिश से सबसे खराब हालात निचले इलाकों में देखने को मिल रहे हैं. मुंबई के निचले इलाकों में बारिश का पानी घुसने के कारण पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है. भारी बारिश के कारण चेंबूर में दीवार गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं विक्रोली में बारिश के चलते एक चाल के ढहने की खबर है, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है.महाराष्ट्र के चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश से 23 लोगो की मौत हो चुकी है ,
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे चेंबूर में घटनास्थल का दौरा करते हुए कहा, कल 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई थी. घटना एक प्राकृतिक आपदा थी. दीवार आरसीसी की बनी थी लेकिन पानी की ताकत को नहीं रोक सकी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में हुए हादसे में जान गंवाने वाले परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से हुई लोगों की खबर सुनकर दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.