News Times 7
अध्यात्मटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

जगन्नाथपुरी रथ यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्पति गोविन्द ने दिए देशवाशियों को शुभकामनायें जानिए विशेष

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra 2021)  के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना की. बता दें कि ओड़िशा के पुरी सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. कोरोना वायरस के मद्देनजर पुरी में लगातार दूसरी बार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बिना ही रथ यात्रा निकाली जा रही है.Jagannath Rath Yatra 2019: 16 पहिए वाले 'नंदीघोष' पर सवार भगवान जगन्नाथ की  निकली रथ यात्रा

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें. जय जगन्नाथ.’.’

.’

पूरी में रथ यात्रा

ओडिशा सरकार ने कहा कि इस साल वार्षिक रथयात्रा उत्सव श्रद्धालुओं की भीड़ के बगैर ही होगा और उन्हें रथ के मार्ग में छतों से भी रस्म देखने की अनुमति नहीं होगी. रथयात्रा के नजारे घरों और होटलों की छतों से देखने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. प्रशासन ने किसी भी भीड़ को रोकने के लिए 48 घंटे के कर्फ्यू की भी घोषणा की है.Jagannath Puri Rath Yatra Rath Yatra taken out on 12th July only then the  temple will be repaired

अहमदाबाद में रथयात्रा
गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा सोमवार सुबह शुरू हो गई. हालांकि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को इसमें भाग लेने से रोकने के लिए यात्रा के रास्तों में लगाए गए कर्फ्यू के कारण इस बार की रथयात्रा को लेकर उत्सव की उमंग और भीड़ नदारद है. लगभग 100 ट्रकों, हाथियों, अखाड़ों और गायन मंडलियों के सामान्य काफिले के बजाय इस साल की यात्रा में केवल तीन रथ शामिल हैं, जिन्हें खलासी समुदाय के लगभग 100 युवा खींच रहे हैं. इसके अलावा चार से पांच अन्य वाहन शामिल हैं.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दुनिया की ‘सबसे लंबी’ गैस सप्लाई डील हुई फाइनल, कतर चीन को 27 साल तक बेचेगा गैस

News Times 7

भाजपा की नई सरकार आते ही भोपाल के आंचल बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने की खबर से मचा हड़कंप

News Times 7

चंपावत उपचुनाव में हो रहा है मुख्यमंत्री धामी के भाग्य का फैसला,151 बूथों पर टिकी निगाहें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़