News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

विवादों में बाबा ,बोले- एलोपैथी इलाज पर ड्रग्‍स माफियाओं का बनाया सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर्स

विवादित बयानों और बड़बोले बातो के लिए चर्चाओं में रहने वाले योगगुरु रामदेव ने फिर एक बार विवादित बयान देकर गड़े मुर्दे उखाड़ने का काम किया है दरसअल गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी कला गांव स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट सेंटर के उद्घाटन के दौरान स्वामी रामदेव के एक बार फिर एलोपैथी इलाज को लेकर डॉक्‍टरों पर तंज कसा ,उन्‍होंने समारोह में एक बार फिर एलोपैथी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने खुले मंच से कहा है कि डॉक्टर्स को जो सिलेबस पढ़ाया जाता है उसका सिलेबस देश का ड्रग माफिया तैयार करता है, जिसको एलोपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च कहते हैRamdev Video:खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो. IMA issues press release over a video on social media where Ramdev allegedly speaks against Allopathy
रामदेव ने एलोपैथी की पढ़ाई को ड्रग इंडस्ट्री का सिलेबस बताकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है. रामदेव ने कहा है कि उनको जो रिसर्च पढ़ाई जाती है उसे भी ड्रग इंडस्ट्री तैयार करती है. रामदेव ने कहा कि अगले 6 महीने तक हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ में जगह नहीं है. रामदेव ने दावा किया है कि अब तक 5 करोड़ से ज्यादा से ठगी हो चुकी है, जिसके शिकार आईएएस और आईपीएस भी हो चुके है. रामदेव ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्हें राजनाथ सिंह के सेक्रेटरी के खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी दी है, जिससे साफ है कि ऐसे लोगो से भी ठगी हो रही है.

ramdev answer on faima notice: baba ramdev reply to faima atht he have withdrawn his statement on allopathy there is no merit in the notice FAIMA को बाबा रामदेव का जवाब- 'ऐलोपैथी
वहीं इस दौरान मंच पर बागपत लोकसभा से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी चेयरमैन अशोक महेश्वरी मोदीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच मौजूद रहे. मंच पर मौजूद बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच पेशे से लेडीज डॉक्टर होने के बावजूद भी रामदेव के इन बेतुके बयानों का विरोध नहीं कर सकी और चुपचाप बैठे हुए सुनती रहेएलोपैथी विवाद: बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध तेज; मेडिकल एसोसिएशन ने उत्तराखंड सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग - Republic Bharat

रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, जानें क्‍या है मांग
योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर उनके विवादित बयान के बाद अलग-अलग राज्यों में दर्जनों एफआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. योग गुरु रामदेव की ओर से याचिका से जुड़े तमाम दस्तावेज और सीडी सुप्रीम कोर्ट में देर रात जमा कराई गईं. सुप्रीम कोर्ट अब याचिका पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एन वी रमना ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि उन्हें कल रात 11 बजे ही रामदेव की ओर से भारी संख्या में दस्तावेज और सीडी मिले हैं, बाबा रामदेव के बयान के ख़िलाफ़ देशभर में 'काला दिवस' मनायेंगे डॉक्टर्स, काली पट्टी बांधेगेइसलिए उनको देखने में समय लगेगा और वो अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे. एलोपैथी पर बयान देने के कारण दर्ज हुई अलग-अलग FIR को दिल्ली ट्रांसफर करने की योग गुरु रामदेव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. वहीं दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बाबा रामदेव की अर्जी का विरोध किया है. एसोसिएशन ने अपनी अर्जी में कहा है कि बाबा रामदेव को कोई भी राहत नहीं दी जानी चाहिए. याचिका में कहा गया है कि रामदेव ने एलोपैथी की छवि इसलिए खराब की ताकि वो अपनी दवा “कोरोनिल” को बढ़ावा दिला सकेंAyurveda Vs Allopathy Resident Doctors Association also opened a front against Ramdev nationwide protest on June 1 - आयुर्वेद Vs एलोपैथी: रामदेव के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी खोला ...
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने अर्जी में इस मामले में खुद को पक्षकार बनाने की मांग भी की है. दरअसल बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर एलोपैथी/डॉक्टर को लेकर दिए उनके बयान को लेकर अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई FIR पर रोक लगाने की मांग की है. इसके साथ ही सभी मामलों का ट्रायल दिल्ली शिफ्ट करने की भी मांग की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को कहा था कि जो कुछ भी उन्होंने एलोपैथी और डॉक्टरों के लिए कहा है, उसे अदालत में दाखिल करें.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

महज 11 दिन में ही टूट गया दूसरी लहर का रिकॉर्ड,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 8,21,446 के पार

News Times 7

दिल्ली मे कोरोना का कहर, 24 घंटें 131की जान गयी

News Times 7

मैं कायर नहीं हूं…सॉरी पापा, सुसाइड नोट लिखकर ITI के छात्र ने की आत्महत्या

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़