News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बच के रहें जारी है अभी भी कोरोना का खतरा ,हर रोज 50 हजार नए केस हो सकते है खतरे की घंटी

लगातार देश में युद्धस्तर पर वैक्सीन लगने के बाद भी हररोज 45-50  हजार नए केस मिलना खतरे की घंटी कही जाएगी,विशेषज्ञों का कहना है कि इतने मामले अभी भी सक्रिय रूप से बने रहने का मतलब है कि हम लोग अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। खासतौर पर देश के कुछ राज्यों में हालात अभी भी बेहतर नहीं हो पाए हैं। देश में 91 दिन बाद कोरोना के केस 50 हजार से नीचे, 24 घंटों में मिले 42640 नए मरीज | Big decline in coronavirus daily cases in India after 91 days 42640

हैरान करने वाली बात यह है कि देश के 50 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ दो राज्यों-केरल और महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। अब इन दोनों राज्यों के लिए विशेष रणनीति के तौर पर अपनी योजनाओं को कोरोना से लड़ने के लिए बनानी होंगी। बीते कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन महाराष्ट्र और केरल में हालात अभी भी बेहतर नहीं है। बृहस्पतिवार को पूरे देश में 48,786 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए। इनमें से तकरीबन 50 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र और केरल से थे। भारत दुनिया का सबसे अच्छा वैक्सीन उत्पादक, अपने संसाधनों को पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करे, अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ का सुझाव - Jansatta

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गई दोनों राज्यों की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में जहां पर बृहस्पतिवार को 13,658 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं महाराष्ट्र में 9,775 संक्रमित मरीज मिले। दोनों राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बीते कुछ समय से तकरीबन इतना ही बना हुआ है।  मंत्रालय के विशेषज्ञों ने दोनों राज्यों को अन्य राज्यों, जहां कोरोना कंट्रोल किया गया है, के कोविड मैनेजमेंट को भी समझने के लिए कहा है। ताकि संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो सके और हालात बेहतर हो सकें।Coronavirus Cases Covid 19 Pandemic In Uttarakhand News Update 25 April: Today Corona Positive Case And Death Update - उत्तराखंड : 24 घंटे में 44 की मौत, 4368 और लोग मिले कोरोना

Advertisement

सक्रिय मरीज घटकर 15 से 20 हजार होना जरूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल कोविड टास्क फोर्स टीम के सदस्य डॉ एनके अरोड़ा कहते हैं कि हालात अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। देश में 45 से 50 हजार के सक्रिय मरीजों का होना यह बताता है कि संक्रमण फैलने की संभावनाएं अभी भी बनी हुईं हैं। पूरे देश में जब तक 15 से 20 हजार सक्रिय मरीजों की संख्या नहीं पहुंच जाती तब तक यह कह पाना बड़ा मुश्किल होगा कि हालात आने वाले वक्त में कितनी जल्दी बेहतर हो सकेंगे। जब तक ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक स्थितियां अनुकूल नहीं हो सकती हैं। इसीलिए सभी लोगों को अपने तय शेड्यूल के मुताबिक टीका जरूर लगवा लेना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।Yogi Adityanath| UP में पत्रकारों और उनके परिवार को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, UP Yogi Adityanath Orders to Vaccinate all Journalists and their Families COVID 19

इन चार राज्यों में भी केस कम नहीं
महाराष्ट्र और केरल के बाद देश के चार और राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना के मामले कम नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 4,506 मामले सामने आए जबकि कर्नाटक में 3382 मामले सामने आए। इसी तरह आंध्रप्रदेश में 3797, ओडिशा में 3371 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

अजब सांसद के गजब बयान, BJP सांसद बाबा बालकनाथ बोले-राजस्थान में हिन्दू पलायन करने को मजबूर ,हालात तालिबान जैसे

News Times 7

कोरोना काल में बेरोजगारी से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत ,1 लाख से ज्यादा के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले

News Times 7

मुसीबत में फंसी फिल्म ‘काली’, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR ,पोस्टर से पैदा हुआ विवाद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़