News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी ने तैयार की जम्बो टीम 19 प्रवक्ता देंगे विरोधियो को करारा जवाब

बिहार में तेजस्वी यादव की अगुआई में चल रही आरजेडी ने अब विरोधियो को मुहतोड़ जवाब देने का फैसला किया है ,दरसअल 19 प्रवक्ताओ के पैनल के साथ राजनितिक बहस के अखाड़े में अब तेजस्वी की जम्बो टीम जवाब देगी, सभी प्रवक्ताओं को तेजस्वी ने निर्देश दिया है कि विरोधियो द्वारा उठाये गए सवाल पर मजबूती से जबाब दें. tejashwi yadav said corona infection increases center narendra modi  government throws ball in states court - तेजस्वी ने बोला हमला, कहा- कोरोना  संक्रमण बढ़ा तो केंद्र ने राज्यों के पाले में ...सभी प्रवकताओ को यह भी निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाओं की खामियों को जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाये. विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी पिता लालू प्रसाद यादव की तबियत और बेल को लेकर बाहर ही रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू (JDU) ने कोरोना और बाढ़ के सवाल पर घेरते हुए हमेशा बाहर रहने का आरोप लगाया था, ऐसे में अब तेजस्वी यादव ने सभी को कहा है कि विरोधी द्वारा उठाये गए सवालों पर जोरदार हमला बोला जाए.तेजस्वी बोले- क्वारनटीन के लिए मेरा बंगला इस्तेमाल कर सकती है सरकार -  tejashwi yadav offers official bunglow to be converted into isolation  centre if needed - AajTak

2 राष्ट्रीय और 17 प्रदेश प्रवक्ता बनाये गए
आरजेडी ने नई रणनीति के तहत 19 प्रवक्ताओं की लंबी फौज तैयार की है. नए प्रवकताओं की सूची में 2 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गए हैं. सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. बिहार प्रदेश प्रवक्ता के पद पर 17 लोगों की सूची में जहां कुछ पुराने लोग शामिल है वही कई नए लोगों को भी शामिल किया गया है. विधायक भाई वीरेंद्र को मुख्य प्रवक्ता का पद दिया गया है. प्रवकताओ में शक्ति यादव, मृत्युंजय तिवारी, चितरंजन गगन के साथ सारिका पासवान को भी शामिल किया गया. इस सूची में एजाज अहमद और रितु जायसवाल को पहली बार प्रवक्ता बनाया गया है. Tejashwi Yadav opening COVID Care Center at official residence in Patna,  Requests Nitish Government for take overसभी प्रवकताओं को रोस्टर के अनुसार मीडिया में अपनी बात रखने को कहा है. शक्ति यादव, मृत्युंजय तिवारी, चितरंजन गगन, प्रशांत मंडल, सारिका पासवान, एम ए अनवर हुसैन, सहित 9 लोगो को सभी दिन मीडिया में अपनी बात रखने को कहा गया है. भाई वीरेंद्र, इंज्या यादव सहित 4 लोगो को सप्ताह में 3 दिन जकबि 6 लोगो को सप्ताह में दो दिन अपनी बात रखने को कहा हैShouldn't Nitish Kumar speak on issues of unemployment, migration:  Tejashwi- The New Indian Expressस्थापना दिवस को भव्य बनाने का मिला टास्क
5 जुलाई को आरजेडी के सिल्वर जुबली स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं और प्रवकताओं को टास्क दिया है. इसके तहत हर जिला में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर आरजेडी के कार्यक्रम को सफल बनायें इसकी जिम्मेदारी भी दी गई है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी, रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ED

News Times 7

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दशहरा के मौके पर दी देशवासियों को बधाई संदेश

News Times 7

बिहार पंचायत चुनाव में गुंडे और बदमाशो से निपटने और बूथ लूट और हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने तैयार किया खाका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़