News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में शनिवार को पांच मिनट के अंतर पर हुए दो धमाके

जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर बीती रात हुए दो धमाकों में ड्रोन के इस्तेमाल का शक है. दोनों धमाके एयरपोर्ट के भीतर हुए हैं और माना जा रहा है कि यहां ड्रोन के जरिये IED गिराए गए. ड्रोन के इस्तेमाल की खबरों से पाकिस्तान पर शक गहराने लगा है. इन धमाकों में आतंकी संलिप्तता की आशंका के मद्देनजर पास ही स्थित श्रीनगर और पंजाब के पठानकोट स्थित एयरफोर्स स्टेशनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया हैAIR FORCE STATION जम्मू में IED के दो विस्फोट, ड्रोन के इस्तेमाल से  पाकिस्तान पर शक – NEWSWING

सूत्रों का कहना है कि एक विस्फोटक सामग्री इमारत की छत के ऊपर आकर गिरी थी, जिसने पूरी बैरक को डिस्ट्रॉय कर दिया है. दूसरा धमाका इमारत के साथ ओपन एरिया में हुआ है. इन दोनों धमाकों की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीम जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है.भारतीय वायुसेना (IAF) ने ट्वीट किया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के ‘कम तीव्रता वाले दो विस्फोट” होने की सूचना मिली. इनमें से एक विस्फोट ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ.’ वायु सेना ने कहा, ‘किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ. असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही हैJammu Air Force Base में ड्रोन से हमले का संदेह, निशाने पर थे एयरक्राफ्ट -  Drones were used to carry out the explosions at jammu air base possible  target ware the parked

शनिवार देर रात दो बजे के करीब एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाके की आवाज़ सुनी गई. धमाके की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम  मौके पर पहुंच गई. यह धमाका उतना भीषण नहीं था और फिर जांच दल इसके कारण का पता लगा रही है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से विस्फोटों के संबंध में बात की. उन्होंने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी हवाईअड्डे पर विस्फोटकों को गिराने के लिए ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी छानबीन कर रहे हैं. इस हवाईअड्डे में वायुसेना की विभिन्न संपत्तियां हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की. एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैंjammu airforce station: Jammu Airfoce Station Blast: ड्रोन से गिराए  विस्फोटक से हुए 5 मिनट में हुए दो धमाके? घटनास्थल से 14 KM दूर पाकिस्तान - jammu  airforce blast case investigation ...

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में पाकिस्तान से चल रहे आतंकवादी नेटवर्कों की संभावित संलिप्तता समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में अवगत कराया गया है. वायुसेना प्रमुख शनिवार से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैंजम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास पांच मिनट में दो विस्फोट, सुरक्षा  बलों ने इलाका किया सील - blast reported inside air force technical airport

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने उन पर नकेल कसी हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट परिसर के अंदर इस तरह से ब्‍लास्‍ट की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. ब्‍लास्‍ट में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

महिलाओं के लिए बनाए ये 10 नियम, टाइट कपड़े से लेकर सैंडिल पहनने पर भी बैन

News Times 7

बॉडीगार्ड को दुबई के शासक की राजकुमारी के साथ नाजायज सम्बध्द को छिपाने के लिए 12 करोड़ दिये

News Times 7

बिहार के सुपौल सदर अस्पताल में नर्सो की लापरवाही से गर्भवती ने ई-रिक्शा पर दिया बच्चे को जन्म

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़